Pawanputra Hanuman Mantra: शनिवार का दिन हनुमानजी और शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन इन दोनों देवताओं का व्रत रखा जाता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, हनुमान जी की पूजा करने से भक्त पर हनुमान जी के साथ शनिदेव की भी कृपा होती है. इससे भक्त के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा विधि विधान के साथ करने से भक्त के ग्रहों का दोष दूर हो जाता है. इस दिन हनुमान चालीसा और आरती का पाठ जरूर करना चाहिए. इससे उपासक के सभी कष्ट दूर होते हैं. इसे साथ ही बजरंगबली के इन मंत्रो को इस दिन जाप करने से उनकी कृपा बरसती है. भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं. हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा गया है.


दुखी व्यक्ति को हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से उनके सभी दुःख दूर होते हैं. उनके दुखों का नाश होता है. जो लोग बजरंग बली की पूजा करते हैं. उन पर बजरंग बली की कृपा के साथ शनिदेव की भी कृपा रहती है. इससे उनके जीवन के सभी झंझट खत्म हो जाते हैं. घर परिवार में सुमति आती है. इससे परिवार का विकास होता है. यह भी माना जाता है कि हनुमान जी की कृपा से शनि की साढ़े साती का प्रभाव भी क्षीण होता है.




 

हनुमान जी के इन मंत्रों के जाप से भक्त पर हनुमान जी सदैव अपनी कृपा बरसाते हैं. इन मंत्रों के जाप से पवन पुत्र हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.  ये मंत्र निम्नलिखित है.



  • ॐ अं अंगारकाय नमः'

  • ऊॅं कपिसेनानायक नम:

  • ऊॅं वज्रकाय नम:

  • मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं I वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥

  • अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥

  • ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट

  • ॐ हं हनुमते नम: