Hanuman Ji: क्या हनुमान जी की शादी हुई थी? इस प्रश्न का उत्तर नहीं जानते तो यहां करें क्लिक
Hanuman Ji Marriage: हनुमान जी बह्मचारी है लेकिन ग्रंथों के अनुसार हनुमान का विवाह भी हो चुका है. कौन है उनकी पत्नी और विवाहित होने के बाद भी हनुमान जी को ब्रह्मचारी क्यों कहा जाता है? आइए जानते हैं
![Hanuman Ji: क्या हनुमान जी की शादी हुई थी? इस प्रश्न का उत्तर नहीं जानते तो यहां करें क्लिक Hanuman ji Marriage Story Surya dev daughter Suvarchala Bajrangbali wife Hanuman Ji: क्या हनुमान जी की शादी हुई थी? इस प्रश्न का उत्तर नहीं जानते तो यहां करें क्लिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/c10305c9b8e1f53277ea318c465fd4411684407024851499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Ji Marriage: हनुमान जी को कलयुग का सबसे शक्तिशाली देवता माना जाता है. मान्यता है कि बजरंगबली चिरंजीवी हैं, जो भक्त सच्चे मन से इनकी आराधना करता है हनुमान जी स्वंय दौड़े चले आते हैं. हनुमानजी ने अपना सारा जीवन प्रभु राम की भक्ति में ही समर्पित कर दिया था. हनुमान जी बाल बह्मचारी है लेकिन ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी का विवाह भी हो चुका है.
यहां तक कि भारत में एक ऐसा मंदिर भी है जहां हनुमानजी और उनकी पत्नी की एक साथ पूजा की जाती है. कैसे हुआ हनुमान जी का विवाह, कौन है उनकी पत्नी और विवाहित होने के बाद भी हनुमान जी को ब्रह्मचारी क्यों कहा जाता है? आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब.
क्यों की हनुमान जी ने शादी ? (Story of Hanuman Ji Vivah)
हनुमान जी के शादी की कथा पराशर संहिता में मिलती है. पराशर संहिता के अनुसार हनुमान जी ने सूर्य देव को अपना गुरु मान लिया था. सूर्य देव के पास 9 विद्याएं थी, जिसका शिक्षा हनुमान जी प्राप्त करना चाहते थे. पांच विद्याएं तो हनुमान जी सिख ली थी लेकिन अन्य चार विद्याओं का ज्ञान हनुमान जी को देने के लिए सूर्य देव के सामने संकट खड़ा हो गया है क्योंकि इसके लिए हनुमान जी का विवाहित होना अनिवार्य था.
कौन है हनुमान जी की पत्नी ? (Hanuman ji and Wife)
इस स्थिति में सूर्य देव ने हनुमान जी को विवाह की सलाह दी. हनुमान जी पूरी शिक्षा लेने का प्रण कर चुके थे लिहाजा बजरंगबली विवाह सूत्र में बंधने को तैयार हो गए. अब हनुमान जी के लिए दुल्हन कौन होगी इसे लेकर सभी चिंतन करने लगे तभी सूर्यदेव ने अपनी परम तेजस्वी पुत्री सुर्वचला के साथ हनुमान जी के विवाह की बात रखी. पूरे विधि विधान के साथ हनुमान जी और सुर्वचला का विवाह हुआ. इसके बाद सूर्य देव ने शिक्षा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए हनुमान जी को समस्त विधाएं प्रदान की.
शादी के बाद भी ब्रह्मचारी कहलाए हनुमान जी
शादी से पहले सूर्य देव ने हनुमान जी से कहा था कि वह विवाह के बाद भी बाल ब्रह्मचारी ही रहेंगे क्योंकि उनकी पुत्री सुर्वचला शादी के बाद भी तप में लीन रहेगी. परम तपस्वी होने के कारण सुर्वचला तपस्या में लीन हो गई. इस तरह हनुमान जी भले ही शादी के बंधन में बंध गए हो लेकिन शारीरिक रूप से वे आज भी एक ब्रह्मचारी ही हैं.
यहां पत्नी संग पूजे जाते हैं हनुमान जी
तेलंगाना के खम्मम जिले में हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है जहां हनुमान जी गृहस्थ रूप में अपनी पत्नी सुवर्चला के साथ विराजमान हैं. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से वैवाहिक जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)