Hanuman ji: हिंदू धर्म में बजरंगबली को संकटों से उबारने वाला देवता माना गया है. मान्यता है जो हनुमान जी की भक्ति करता है उसपर जीवन में आने वाली अड़चनों को स्वंय बजरंगबली दूर करते हैं.
धार्मिक मान्यता के अनुसार हनुमान पूजा की सही विधि साधक को अधिक लाभ प्रदान करती है. शास्त्रों में हनुमान जी से जुड़ी 10 अहम बातें बताई गई है, जिससे व्यक्ति को अपार सफलता प्राप्त हो सकती है.
हनुमान जी से जुड़ी 10 बातें
- हनुमान जी की पूजा वैसे तो सप्ताह के सातों दिन करनी चाहिए लेकिन मंगलवार का दिन विशेष माना गया है. इस दिन बजरंगबली की उपासना करने से मंगल जनित दोष शांत होते हैं.
- हनुमान जी की पूजा शुरू करने से पहले उनकी उपस्थिति का आह्वान करें. उन्हें आमंत्रित करने के लिए आप हनुमान चालीसा या हनुमान मंत्रों का जाप कर सकते हैं.
- हनुमान जी को सिंदूर बहुत ज्यादा प्रिय है. एक बार माता सीता को मांग में सिंदूर लगाते हुए देख लिए तब पूछा कि वह ये सिंदूर क्यों लगाती है. माता सीता ने कहा कि इससे उनके पति श्रीराम की आयु लंबी रहे इस कामना से वह सिंदूर लगाती है. इसके बाद हनुमान जी ने श्रीराम की दीर्धायु के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया. मान्यता है हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं.
- हनुमान जी के गुणों का गुणगान करने वाला सुंदरकांड बहुत प्रभावशाली माना गया है. कहते हैं जहां सुंदरकांड का पाठ होता है वहां बजरंगबली उपस्थित होते है. जो पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पाठ करता है उसके सारे काम बन जाते हैं. अपार सफलता मिलती है.
- मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को बना हुआ बनारसी पान या पान के पत्ते पर श्रीराम लिखकर माला चढ़ाना शुभ होता है. मान्यता है इससे नौकरी-व्यापार में आ रही समस्याएं खत्म होती है. विघ्न दूर होते हैं.
- हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर लगाने से घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती. साधक बल, बुद्धि, विद्या से परिपूर्ण रहता है.
- बेसन के लड्डू, लाल फूल, नारियल और गुड़ का दान करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
- जिन लोगों की मांगलिक दोष के कारण शादी नहीं हो रही है उन्हें श्रद्धा पूर्वक हनुमान जी की भक्ति करना चाहिए. सुबह-शाम तेल का दीपक लगाकर हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें. इससे विवाह के योग बनते हैं.
- अच्छी सेहत और बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी को नारियल, गुड़, चने चढ़ाने की सलाह दी जाती है. इससे स्वास्थ लाभ मिलता है.
- मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है.
Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी 7 या 8 जनवरी 2024 कब ? नोट करें सही डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.