Hanuman Ji Upaye: पौराणिक मान्यता के अनुसार मंगलवार के दिन जन्में बजरंगबली (Hanuman ji Tuesday Puja) को मंगलवार का दिन समर्पित है. इसलिए इस दिन हनुमान पूजा (Hanuman Ji Puja) का विशेष महत्व है. हनुमान जी को संकटमोचन (Sankatmochan), पवनपुत्र (Pawanputra), बजरंगबली (Bajrangbali) आदि नामों से जाना जाता है. कहते हैं कि जो भक्त हनुमान जी (Hanuman ji) की सच्चे दिल से पूजा करते हैं भगवान उनके सभी कष्टों को दूर करते हैं और उन पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से सभी संकटों से मुक्ति मिलती है इसलिए इन्हें संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी रोग,दोषों और संकटों से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं, मंगलवार के दिन इन उपायों को अपनाकर भी हनुमान जी की विशेष कृपा पाई जा सकती है.  


मंगलवार के दिन करें ये उपाय (Tuesday Upaye)


- कहते हैं कि मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा पाठ करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. मंगलवार के दिन ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. और उनके सभी संकट दूर करते हैं.   


- मान्यता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ करना बहुत फलदायी होता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार 21 दिन तक लगातार बजरंगबाण का पाठ करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.  


- कहते हैं कि पेड़ों पर देवताओं का वास होता है. मंगलवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस दिन पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करने से मंगल ग्रह शांत हो जाता है.  


- हनुमान जी की पूजा से शनि की दृष्टि से भी बचाव होता है. कहते हैं मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि इस दिन हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा या सुंदरकाण्ड का पाठ करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. 


- मंगलवार के दिन दान का भी विशेष महत्व है.  इस दिन लाल रंग की वस्तुओं, लाल पत्थर, लाल पुष्प, सिन्दूर, सोना, तांबा आदि दान करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 


- हनुमान मंदिर में मंगलवार के दिन सिंदूर, चमेली का तेल, इत्र और लड्डू अर्पित करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. 


- हनुमान मंदिर में गुड़ और चना हनुमान के दिन अर्पित करें. इसके बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. 21 दिनों तक लगातार ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है. और धन-वैभव बढ़ता है. 


हनुमान बाहुक पाठ से मिलेगी जॉब-धन


हनुमान जी को 11वां रुद्रावतार कहा जाता है. उन्हें महावीर, संकटमोचन, बजरंगबली के नाम से पुकारा जाता है. आपने हनुमान जी के सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि की महिमा के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आप हनुमान बाहुक पाठ के बारे में जानते हैं. इसके रचयिता तुलसीदास जी हैं. मान्यता है कि इस जमत्कारी पाठ को करने से धन, संतान, नौकरी, आदि सब संकट बिल्कुल दूर हो जाते हैं. इस पाठ को श्रद्धापूर्वक करना चाहिए.  


Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी का दिखाई देना, इस बात का होता है संकेत, मंगलवार को करें ये काम


Mangal Karte Hanuman: सपने में दिखे संकटमोचन हनुमान तो समझिए होने वाला है कुछ शुभ, जानें सपनों के संकेतों के बारे में