Hanuman ji, Tuesday Upay: हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं कि जो सच्चे मन से हनुमान जी की आराधना करता है उनकी पूजा में नियमों का पालन करता है उनके सारे कष्ट बजरंगबली हर लेते हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करने के कई उपाय शास्त्रों में बताए गए हैं. मान्यता है कि मंगलवार को पीपल के पत्तों का उपाय करने से धन से संबंधित परेशानियां दूर हो जाती है. आइए जानते हैं कैसे करें पीपल के पत्तों का उपाय.
मंगलवार के इन उपायों से दूर होंगे कष्ट
पीपल का पत्ता
मंगलवार के दिन स्नान के बाद पीपल के 11 पत्ते तोड़ लें. इन पत्तों को गंगाजल से साफ करने के बाद कुमकुम या चंदन से श्रीराम लिखें. इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें. मान्यता है कि इससे आर्थिक समस्या का निवारण जल्द हो जाता है.
ग्रह शांति
मंगलवार के दिन शाम को हनुमान मंदिर में बेसन के लड्डू में तुलसी का पत्ता डालकर भोग लगाएं. कहते हैं बजरंगबली को लड्डू बेहद प्रिय है. ग्रह शांति के लिए ये उपाय लाभकारी माना जाता है.
पान
लंब समय से कोई काम अटका हो या किसी विशेष काम पर जाने से पहले मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें. कहते हैं इससे हर काम में सफलता मिलती है.
चमेली का तेल
हर मंगलवार चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमान जी को चमेली का तेल और फूल चढ़ाने से बजरंगबली की कृपा होती. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
Sawan Somwar 2022: सावन सोमवार पर मिट्टी के बने शिवलिंग की पूजा करने से होती है धन में वृद्धि, जानें नियम और पूजा विधि
Chanakya Niti: इस एक चीज से सबसे ज्यादा डरता है व्यक्ति, मृत्यु के करीब ले जाता है ये भय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.