Mangalwar Hanuman Puja: हनुमान जी की पूजा करते हैं और मंगल व्रत रखते हैं तो जान लें ये जरुरी बातें
Hanuman Puja: मंगलवार (Mangalwar) के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करने से संकटों से मुक्ति मिलती है. लेकिन हनुमान जी की पूजा और मंगलवार व्रत के कुछ नियम होते हैं, जिन्हें जानना जरूरी होता है.
Hanuman Puja: हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है. धार्मिक दृष्टिकोण से यह दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ व्रत रखकर बजरंगबली (Bajrangbali) की पूजा करता है, उसके समस्त संकट दूर हो जाते हैं.
इसलिए हनुमान भक्त मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा जरूर करते हैं. लेकिन शास्त्रों में मंगलवार व्रत और हनुमान जी की पूजा के कुछ नियम बताए गए हैं, जिसका पालन सभी को करना चाहिए. अगर आप भी हनुमान जी की पूजा करते हैं या फिर मंगलवार का व्रत रखते हैं तो आपको इससे जुड़े नियमों को जरूर जानना चाहिए.
मंगलवार व्रत कब शुरू कर सकते हैं?
संकटमोचन हनुमान की पूजा के लिए मंगलवार का दिन श्रेष्ठ होता है. अगर आप मंगलवार व्रत (mangalwar vrat) शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष में जो मंगलवार पड़े, उस दिन से व्रत की शुरुआत कर सकते हैं. आप 21 से लेकर 45 मंगलवार व्रत रख सकते हैं और इसके बाद व्रत का उद्यापन करना पड़ता है.
हनुमान पूजा और मंगलवार व्रत के नियम (Mangalwar Vrat Niyam)
- मंगलवार व्रत के दौरान पवित्रता और शुद्धता का खास ध्यान रखें.
- मंगलवार को व्रत रखने वाले लोग नमक का सेवन न करें और ध्रूमपान आदि से भी दूर रहें. आप यह व्रत फलाहार कर सकते हैं.
- मंगलवार व्रत के दिन पूजा के दौरान लाल या भगवा रंग का वस्त्र पहनना शुभ होता है. लेकिन भूलकर भी सफेद या काले रंग का वस्त्र नही पहने.
- महिलाएं अगर हनुमान जी की पूजा करती हैं को उन्हें चोला नहीं अर्पिक करना चाहिए.
- हनुमान जी की पूजा में उन्हें चरणामृत से स्नान नहीं करवाने का विधान नहीं है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अमीर बनना है तो इन जगहों से निकले बाहर, यहां रहने वाले नहीं कर पाते तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. े