Hanuman Ji: मंगलवार को इन चीजों से प्रसन्न होते हैं बजरंग बली, युवाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम
हनुमान जी की पूजा करने से हर प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है.हनुमान जी को इसीलिए संकट मोचन भी कहा जाता है.8 जून 2021 को मंगलवार है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है.
संकट तें हनुमान छुड़ावै।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।
हनुमान चालीसा के इस चौपाई का अर्थ ये है कि जो मन, वचन से एकाग्र चित्त होकर हनुमान जी का ध्यान लगाते हैं, उन्हें श्रीहनुमान जी सभी संकटों से मुक्त कर देते हैं. 8 जून मंगलवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है. मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए अति उत्तम माना गया है. विशेष बात ये है कि इस दिन प्रदोष व्रत है.
मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. हनुमान जी को भगवान शिव का ही अवतार माना जाता है. इसलिए इस दिन हनुमान पूजा का विशेष संयोग बन रहा है.
हनुमान पूजा का महत्व
हनुमान जी की पूजा से जीवन में नकारात्मकता दूर होती है. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति का सकारात्मक होना अत्यंत आवश्यक माना गया है. हनुमान जी की पूजा करने से निराशा और दुखों से मुक्ति मिलती है. हनुमान जी को बल और बुद्धि का दाता भी कहा गया है. हनुमान जी की पूजा करने से हर प्रकार का भय मिट जाता है.
मंगलवार को हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न
हनुमान जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए ये कार्य कर सकते हैं-
- भगवान राम और माता सीता की पूजा करनी चाहिए.
- बंदरों को गुड और चाना खिलाना चाहिए.
- हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें.
- हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
- हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं.
- कमजोर व्यक्ति की मदद करें.
- जरूरमंद व्यक्तियों को दान देना चाहिए.
इन कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए
हनुमान जी को अनुशासन और स्वच्छता अधिक पसंद है. हनुमान भक्तों को मंगलवार को इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इसके साथ ही इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
- नशा आदि नहीं करना चाहिए
- व्रत के नियमों का पूर्ण पालन करना चाहिए.
- क्रोध से दूर रहें.
- किसी का अपमान न करें.
- वाणी को दूषित न करें.