Hanuman Puja: फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार फाल्गुन मास में होली 18 मार्च, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होली को लेकर एक मान्यता यह भी है कि होली के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. कहते हैं कि होली के दिन हनुमान जी की पूजा से कष्टों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं होली के दिन हनुमान जी की इस विधि से पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. 


यूं करें होली के दिन हनुमान जी की पूजा- 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए संवत्सर के राजा और मंत्री दोनों ही मंगल हैं. मंगल के कारक हनुमान जी (Lord Hanuman) हैं. ऐसे में होलिका दहन की रात को अगर हनुमान जी की पूजा और कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो इसे शुभ माना जाता है. होली के दिन हनुमान जी की पूजा बेहद कल्याणकारी मानी गई है. मान्यता है कि होली के दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आइए जानते हैं हनुमान जी के इन उपायों के बारे में.


होली के दिन करें हनुमान जी की पूजा-विधि- 


- हनुमान जी की पूजा होलिका दहन की रात को की जाती है. ऐसे में पूजा से पहले स्नान करें और इसके बाद पास के किसी हनुमान मंदिर या घर में ही हनुमान जी के सामने बैठकर उनकी पूजा करें और मंत्र जाप करें. 


- हनुमान जी की पूजा से पहले हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल, फूलों का हार, प्रसाद और चोला अर्पित करें और उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं. 


- पूजा के बाद हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. अंत में हनुमान जी की आरती अवश्य करें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Magh Purnima 2022: 16 फरवरी को कर लें मां लक्ष्मी के ये खास उपाय, होगा धन लाभ और आर्थिक संकटों से मिलेगा छुटकारा


Gemology: नहीं खरीद सकते हीरा तो धारण कर लें ये उपरत्न, पहनते ही चमक जाती है किस्मत, समाज में मिलता है मान-सम्मान