Shree Hanuman Ji: पंचांग के अनुसार 03 अगस्त 2021 को मंगलवार का दिन है. इस दिन दशमी की तिथि और नक्षत्र रोहिणी है. चंद्रमा का गोचर इस दिन वृष राशि में रहेगा. मंगलवार को ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है. इस योग को शुभ माना गया है.
हनुमान जी की पूजा का महत्व
हनुमान जी की पूजा सभी प्रकार के संकटों से बचाती है. हनुमान जी की पूजा बहुत ही प्रभावशाली मानी गई है. मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों को कभी कष्ट में नहीं रहने देते हैं. माना गया है हनुमान जी अमर हैं. उन्हें वरदान प्राप्त है. मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी के लिए श्रेष्ठ माना गया है. हनुमान जी की पूजा करने से अज्ञात भय, शिक्षा में बाधा, आत्मविश्वास आदि की कमी दूर होती है.
मंगलवार को सुबह और शाम करनी चाहिए पूजा
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा सुबह और शाम दोनों समय करनी चाहिए. मान्यता है कि सूर्य निकलने के बाद और सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान जी की पूजा में नियम और अनुशासन का पालन करना चाहिए. हनुमान जी नियमों को मानने वाले हैं. हनुमान जी की पूजा स्नान करने वाद ही करनी चाहिए. हनुमान जी को स्वच्छता बहुत प्रिय है. इसलिए हनुमान जी के व्रत और पूजा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
मंगलवार को इन चीजों से दूर रहें
मंगलवार के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. मंगलवार के दिन नशा नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही गलत आदतों और कार्यों से दूर रहें. क्रोध और अहंकार न करें. विवाद और नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ांए
मंगलवार के दिन चोला चढ़ाने से हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. चोला चढ़ाने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है. भय आदि से मुक्ति मिलती है. मंगलवार को चोला चढ़ाना शुभ माना गया है. मंगलवार को भगवान राम और माता सीता की भी पूजा करनी चाहिए. इसके बाद प्रसाद आदि का वितरण करना चाहिए. इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. मंगलवार के दिन मिष्ठान, गुड चना और फलों आदि का दान करना चाहिए.