(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hanuman Puja on Holi 2021: होली पर करें हनुमान जी की पूजा, दूर होंगे सभी प्रकार के कष्ट, आयेगी समृद्धि
Hanuman Puja on Holi 2021: हिन्दू धर्म में होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है. होली के दिन हनुमान जी की पूजा करना बेहद शुभ और कल्याणकारी भी होता है.
Hanuman Puja on Holi 2021: हिन्दू धर्म में रंगों के त्योहार होली का विशेष महत्व माना गया है. हिन्दू पंचांग के मुताबिक होली का यह त्योहार फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रंगों का यह त्योहार दो दिन का होता है, जिसके तहत पहले दिन होलिका दहन किया जाता है जबकि दूसरे दिन सभी लोग एकजुट होकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हैं और एक-दूसरे से गले मिलकर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हैं.
इस साल होलिका दहन 28 मार्च को जबकि रंगों भरी होली का त्योहार 29 मार्च 2021 को मनाया जाएगा. वहीँ एक मान्यता यह भी है कि अगर होली के दिन हनुमान जी की पूजा की जाय तो व्यक्ति को सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं होली के दिन हनुमान जी की की जाने वाली पूजा के विधि-विधान के बारे में.
ऐसे करें होली के दिन हनुमान जी की पूजा: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नए संवत्सर में राजा और मंत्री दोनों ही मंगल हैं और मंगल के कारक हनुमान जी हैं. ऐसे में होली के दिन हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
पूजा-विधि:
- होली में हनुमान जी की पूजा करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले होलिका दहन की रात में स्नान करना चाहिए. स्नान करने के बाद किसी हनुमान मंदिर या घर में ही हनुमान जी के सामने बैठकर उनकी पूजा करनी चाहिए.
- पूजा करने से पहले हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल, फूलों का हार, प्रसाद और चोला अर्पित कर घी का दीपक जलाना चाहिए.
- इतना सब-कुछ करने के बाद हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ कर आरती करना चाहिए.