Happy Agrasen Jayanti 2022 Wishes: अग्रेहा समाज के संस्थापक और श्रीराम के वंशज महाराजा अग्रसेन जी का आज जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. हर साल अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है. महाराजा अग्रसेन श्रीराम की 34वीं पीढ़ी माने जाते हैं. समाज कल्याण के लिए ये हमेश अग्रसर रहे. हरियाणा और यूपी में बड़े हर्षोल्लास के साथ अग्रसेन जयंती मनाते हैं. नवरात्रि के पहले दिन अग्रसेन जयंती पर आप भी अपनों को इन कोट्स, इमेज और शुभकामना संदेश से उनके जन्मोत्सव की बधाई दे सकते हैं.


जिनके हाथ में सोहे तलवार
दिल शेर का, उनकी करो जयकार
दुश्मन भागे नाम से
सदा हम दूर रहें अज्ञान से



अग्रसेन जी ने अग्रोहा नगरी बसाई
कलरव करते जीव-जन्तु शोभा मन हर्षाई
उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम में गौरव छाया
द्वापर युग के अंत में ये महापुरुष आया.



अग्रसेन के वंशज हैं हम
आगे ही बढ़ते जायेंगे
अग्रसेन की सेवा में हम
सब मिलकर हाथ बटायेंगे


माथे पे अग्रोहा का चंदन लगाते हैं
एक परोपकारी राजा को वंदन करते हैं
किया जिसने खुद को समाज को समर्पित
ऐसे महाराज अग्रसेन को नमन करते हैं


दूसरों का हित जिनके ह्रदय में बसता
उनको जग में कुछ मुश्किल नहीं होता
सबको मिले सुख और शांति अपार
ऐसे हमारे महाराजा अग्रसेन का प्यार


नये समाज का निर्माण किया
जनक-पिता बनकर आपने
वैश्य जातिका निर्माण किया
आगे बढने का आपने विचार दिया


आपने पशु-बली को रोका
हर किसी को इसके लिए टोका
परम्परा को आपने झुठलाया
नए, न्यारे समाज को आपने बनाया


बाँध पगड़ी सर पर अपने
जब होते महाराजा अग्रसेन तैयार
होकर सवार घोड़े पर जब चलते
चारों और होती उनकी जय-जयकार


Navratri 2022 Ghatasthapana Muhurat: नवरात्रि में घर-घर विराजेंगी मां दुर्गा, इन शुभ मुहूर्त में ही करें घटस्थापना, जानें विधि


Happy Navratri 2022 Images: कुुमकुम भरे कदमों से मां आए....नवरात्रि पर रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.