Happy Ahoi Ashtami 2024 Wishes: अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर 2024 को है. अहोई अष्टमी का व्रत निर्जला रखा जाता है. इस दिन सूर्योदय से माताएं संतान की खुशहाली, दीर्धायु आयु और तरक्की के लिए व्रत रखती हैं और तारों को देखने के बाद ही व्रत का पारण किय जाता है. अहोई माता को देवी पार्वती का रूप मानी गई हैं. इन्हें संतानों की रक्षा और उनकी लंबी उम्र प्रदान करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है.


गर्भपात से मुक्ति, संतान की असमय मृत्यु होने जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी अहोई अष्टमी व्रत अचूक माना गया है. अहोई अष्टमी पर आप भी अपनों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस पर्व की बधाई दें और संतान की खुशहाली की कामनाएं करें.


सबकी संतानों पर बना रहे अहोई माता का आशीष


आओ मिलकर नवाए मैया के चरणों में शीश


अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं



अहोई अष्टमी दिन है कितना खास
जिसमें संतान के लिए होते हैं उपवास
संतान सुख की पूरी होती कामना
आपको अहोई अष्टमी की शुभकामना


अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
बढ़ता है मां-बच्चों में प्यार
यह लेकर आए आपके जीवन में सौगात
मनाएं इस पर्व को खुशियों से आप हर बार


मां अहोई का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार
अहोई माता करें, घर में सुख की बरसात
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं


मां अहोई का करते है आज व्रत
तारों की छांव में देते हैं अर्घ्य
आपकी संतान की हो दीर्घायु
इसी कामना के साथ
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


मां अहोई का व्रत है आज
एक-एक तारा देखूं आज
माता करती संतान के लिए व्रत आज
अहोई मां कर दो अब जीवन साकार
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं


करते है माता अहोई का व्रत,
होगी आपके घर में बरकत,
आओ रात में देंगे तारों को अर्घ्य,
शुभ अहोई अष्टमी, माता के आशीर्वाद से आपकी संतान सुखी रहे.


Dhanteras 2024 Shopping Time: धनतेरस पर खरीदारी के 3 शुभ मुहूर्त, इन चीजों को खरीदी से प्रसन्न होंगी लक्ष्मी जी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.