Happy Akshaya Tritiya 2023: आज अक्षय तृतीया पर अपनों को खास शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें आखा तीज की बधाई
Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes in Hindi: 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया का पर्व है. ये दिन बहुत ही शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया 2023 के शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं,
![Happy Akshaya Tritiya 2023: आज अक्षय तृतीया पर अपनों को खास शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें आखा तीज की बधाई Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Messages Images Quotes WhatsApp Status to share on Auspicious Festival Happy Akshaya Tritiya 2023: आज अक्षय तृतीया पर अपनों को खास शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें आखा तीज की बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/ebc00a5c7635efaa98210f14b914f20a1682069702246499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Akshaya Tritiya 2023: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया 2023 का त्योहार मनाया जाएगा. इस बार 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया का पर्व है. ये दिन बहुत ही शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया से ही त्रेता और सतयुग की शुरुआत हुई थी, इस तिथि पर ब्रह्मा के पुत्र अक्षय का जन्म हुआ, श्रीहरि विष्णु ने परशुराम अवतार भी अक्षय तृतीया पर ही लिया था. इस दिन सोना, चांदी, वाहन, भूमि, बर्तन आदि चीजों की खरदारी करने से मां लक्ष्मी का घर में वास होता है, सुख-समृद्धि सालभर बनी रहती है. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं, आप भी इन मैसेज, वॉलपेपर, इमेज, भेजकर अपनों को अक्षय तृतीया की बधाई दें.
अक्षय तृतीया के दिन धन-संपदा का क्षय न हो
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों
दिल का दरवाज़ा खोल दो
जो मन में है बोल दो
अक्षय तृतीया की खुशियों में
प्रेम का शहद घोल दो
हर काम पूरा हो
कोई सपना ना अधूरा हो
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन
घर में हो लक्ष्मी का आगमन
अक्षय रहे मानवता
क्षय हो जाए ईर्ष्या का
जीत जाए प्यार
और मुंह काला हो नफ़रत का
“सभी को अक्षय तृतीया की
हार्दिक शुभकामनाएं”
घनर घनर बरसे जैसे घटा, वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्योहार, भेंट में आये उपहार ही उपहार
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां
अक्षय तृतीया की बधाई
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके
मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आएं
आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
अक्षय तृतीया आई है
संग खुशियां लाई है
सुख समृद्धि पाई है
प्रेम की बहार छाई है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)