Happy Baisakhi 2023 Wishes: 14 अप्रैल 2023 का दिन बहुत खास है. इस दिन बैसाखी, मेष संक्रांति, डॉ. आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी. पूरे भारत में पंजाबी समुदाय के लोग फसल की अच्छी पैदावार की खुशी में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाते हैं. कृषि से जुड़ा पर्व बैसाखी खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिन से सिखों का नया साल शुरू होता है. इसी दिन सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी ने 1699 में धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी. बैसाखी पर ही सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करते हैं, ऐसे में सौरवर्ष की शुरुआत भी इसी दिन से होती है. बैसाखी की रौनक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में ज्यादा होती है.


बैसाखी को अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे बंगाल में नबा वर्षा, असम में बिहू, केरल में पूरम विशु कहते हैं. बैसाखी के शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे का मुंह मीठा कर उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. यहां हम आपको बैसाखी के शानदार बधाई संदेश, कोट्स, वॉलपेपर बता रहे हैं, इनके जरिए आप भी अपनों को बैसाखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.


देखो आ गया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार


बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई


अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व 
बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां


सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन


नए दौर, नए युग की शुरुआत
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ


नच ले गाले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ 


खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ हो


सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार
आ गया है बैसाखी का त्योहार
अब कटेंगी फसलें हमारी
आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार


बैसाखी की शुभकामना संदेश
बैसाखी का खुशहाल मौका है
ठंडी हवा का झोंका है
आज सब मिल कर माना लो ये जश्न 
किसने किसको रोका है 


Vaishakh Som Pradosh Vrat 2023: वैशाख के सोम प्रदोष व्रत पर पंचक का साया, नोट करें डेट और शिव पूजा का मुहूर्त



Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.