Basant Panchami 2021 Shayari: बसंत पंचमी 2021 हिन्दी शायरी के साथ, सरस्वती पूजा को बनाएं और भी खास
Happy Basant Panchami 2021 Shayari: बसंत पंचमी के दिन आप अपने परिजनों और खास दोस्तों को इन शायरी के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं और इस पर्व को अपनों के प्यार के साथ मना सकते हैं.
Basant Panchami 2021: देश में आज धूमधाम से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है और घरों से लेकर संस्थानों में सरस्वती पूजा की जा रही है. आज के दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना की जाती है और लोग विद्या और ज्ञान के लिए मां सरस्वती से आस लगाते हैं. आज के दिन आप अपनों को शुभकामना देना चाहते है तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं खास शायरी.
Happy Basant Panchami 2021 Shayari in Hindi
आई बसंत और खुशियाँ लायी कोयल गाती मधुर गीत प्यार के चारों और जैसे सुगंध छाई फूल अनेकों महके बसंत के
मां सरस्वती का वरदान हो आपको, हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको, दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त, जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको, हैप्पी बसंत पंचमी 2021।
बहारों में बहार बसंत मीठा मौसम मीठी उमंग रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग हैप्पी बसंत पंचमी, हैप्पी बसंत पंचमी 2021।
उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली पीली, लाल, हरी, नीली और काली, आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं, द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ, हैप्पी बसंत पंचमी 2021।
उड़ जाते है रंग, किताबों में दबे फूलों के भी, आसमान में कई रंग, बिखराए जाती है एक पतंग, आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी 2021।
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में, मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन, हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार, बंसत पंचमी की शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी 2021।
Basant Panchami 2021 Saraswati Puja Time Puja Vidhi Samagri List Aarti basant Panchami Shubh Muhurat Magh Panchami Importance 16 February LIVE Updates