Happy Basant Panhcami 2023 Wishes: इस साल 26 जनवरी 2023 का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन गणतंत्र दिवस के साथ बसंत पंचमी का त्योहार भी मनाया जाएगा. तिरंगे को सलामी देने के बाद मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी. बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है, जिसमें न ज्यादा ठंड न ही ज्यादा गर्मी पड़ती है.


यही वजह है कि बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. बसंत पंचमी को श्री पंचमी, सरस्वती पंचमी और मधुमास भी कहा जाता है. इस दिन देवी सरस्वती कमल पर विराजमान होकर हाथ में वीणा, पुस्तक और श्वेत माला लेकर प्रकट हुईं थी. इस साल बसंत पचंमी पर शिव, सिद्ध, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का संयोग बन रहा है.


बसंत पंचमी के खास अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये भक्तिमय कोट्स, शुभकामनाएं, मैसेज, इमेज भेजकर इस पर्व की बधाई दें और मां सरस्वती से सुख और समृद्धि और मधुर वाणी और रिश्तों में मिठास बनाए रखने की प्रार्थना करें.


तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष


बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं


मन में हरियाली सी आई
फूलों ने जब गंध उड़ाई
भागी ठंडी देर सवेर
अब ऋतू बसंत है आई।


बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं


वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन


बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं


जिह्वा में मृदु, रस भर शब्दों को कोमलता दो
जीत सकूँ जीवन की हर प्रतियोगिता मैं
माँ सरस्वती ऐसी वाणी का वर दो


बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं


होंठों पर मुस्कान सजाकर
मस्ती में रस प्रेम का घोलें
‘दीप’ बसंत सीखाता हमको
न किसी से कड़वा बोलें


बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं


हे शारदे माँ, अज्ञानता के सागर से हमे तार दे माँ
विद्या का हमको अधिकार दे माँ
उजालों से हमारा संसार भर दे माँ


बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं


मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
पूरे परिवार का हो उद्धार


बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं


आकाश की बुलंदियों पर उड़े इंसान रूपी पतंग
जब माँ सरस्वती की कृपा से चढ़े ज्ञान का रंग


बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं


Basant Panchami 2023: दो दिन बाद है बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा में जरुर शामिल करें ये खास चीज, मिलेगी तरक्की ही तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.