Happy Bhai Dooj 2022 Wishes: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक भाई दूज का त्योहार आज मनाया जा रहा है. भैय्या दूज का पर्व दिपोत्सव के पांच दिन के त्योहार का आखिरी दिन होता है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई को टीका कर उसकी अच्छे स्वास्थ की कामना करती है. वहीं भाई अपनी बहन को उपहार देते है. इस पावन अवसर पर आप भी अपने भाई बहन के खास अंदाज में भाई दूज की शुभकामनाएं दें.


ये त्योहार है कुछ खास
बनी रहे भाई बहन के
प्यार की मिठास



भाई दूज के मौके पर बहन तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो
हर वह चीज हो तुम्हारे पास जो तुम्हारे लिए जरूरी हो


बहन तिलक लगाकर भाई को मिठाई खिलाती है
भाई का तोहफा देख चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
भाई बहन के रिश्ते में न आए कभी फूट
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज


कुमकुम का टीका,नारियल का उपहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
अपार खुशियां लाए ये भाई दूज का त्योहार


सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार


बहन चाहे भाई का प्यार
चाहे मिले न कोई उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
भाई को मिलें खुशिया अपार


प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम हमेशा पाओ।
भाई दूज के त्योहार में भैया जल्दी आओ
अपनी बहन से आकर तिलक लगवाओ


कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के
यही होते हैं भाई-बहन के रिश्ते सच्चे


Chhath Puja 2022: छठ पूजा कब ? पहली बार कर रहे हैं छठ का व्रत तो भूलकर भी न करें ऐसी गलती


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.