Bhai Dooj 2023 Wishes: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाई को टीका या तिलक करती है और उनकी लंबी आयु की कामना करती है. साल 2023 में भाई दूज का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है यानि 14 नवंबर और 15 नंवबर दोनों ही दिन आप भाई दूज कर सकते हैं. भाई दूज की तिथि दोनों ही दिन रहेगी. इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. भाई दूज के इस मौके पर अपने प्यारे भाई बहनों और रिश्तेदारों को भेजें ये प्यारे शुभकामना संदेश, मैसेज और कोट्स और दें इस पर्व की शुभकामनाएं.
भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको
भैया दूज का त्यौहार!
बहन मांगे भाई का प्यार,
नहीं मांगे कीमती उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
भाई दूज की शुभकामनाएं!
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में वो उसके साथ होता है
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब.
प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे भाई सदा यह भाई के दिल की मुराद है.
भाई दूज की शुभकामनाएं!
चंदन का टीका नारियल का उपहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार.
भाई दूज की शुभकामनाएं!
भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है
मेरी तो रब से यही दुआ है
सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे
और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए.
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल.
हैप्पी भाई दूज 2023!
फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ
आज मेरा भाई मेरे घर आया है
लेकर तोहफे में बचपन की यादें
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है.
हैप्पी भाई दूज 2023
Kartik Purnima 2023 Date: कार्तिक पूर्णिमा कब, जानिए इस खास दिन में क्या करें और क्या नहीं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.