Happy Buddha Purnima 2023 Wishes: वैशाख पूर्णिमा पर हर साल बुद्ध जयंती मनाई जाती है. इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस साल बुद्ध पूर्णिम 05 मई 2023 को है. महात्मा बुद्ध इस धरती पर एक ऐसे महान आध्यात्मिक गुरु हुए हैं, जिन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना कर दुनिया को शांति, करुणा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया.


भगवान गौतम बुद्ध के जन्मोत्सव को पूरी दुनिया में मनाया जाता है इस दिन भगवान बुद्ध की पूजा कर दूध से उनका अभिषेक किया जाता है, फूल चढ़ाए जाते हैं. बुद्ध पूर्णिमा पर दान-पुण्य करने का बड़ा ही महत्‍व माना जाता है. वहीं लोग इस दिन एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आप भी बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपने चाहने वालों को मैसेज, कोट्स और भगवान बुद्ध के अनमोल विचार भेजकर उन्हें इस पर्व की बधाई दे सकते हैं.



बुद्धं शरणं गच्छामि। धम्मं शरणं गच्छामि।
संघं शरणं गच्छामि। बुद्धं शरणं गच्छामि।
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 



बुद्ध पूर्णिमा के पावन मौके पर
आपको मन की शांति मिले
प्रेम और खुशियों के फूल खिले


दिल में नेक ख्याल हो
और होंठो पर सच्चे बोल
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर
आपको शांति मिले अनमोल


न ही सुख स्थायी और न ही दुख। 
बुरा समय आने पर उसका डटकर सामना करें
इस बुद्ध पूर्णिमा पर ईश्वर आपके दुख हरे


जीवन में कई संकट आयेंगे
पर बुद्ध की तरह शांत रहो
इस बुद्ध जयंती को दिल से मनाओ
मन की हर बात हर काम प्रेम से करो


सुख और दुख जीवन के रंग हैं 
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग है
ये ही शुभ बुद्ध पूर्णिमा कहने का नया ढंग है 


ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती
शुभ बुद्ध पूर्णिमा


सच का साथ देते रहो
अच्छा सोचो अच्छा कहो
प्रेम धारा बनकर बहो
बुद्ध पूर्णिमा की बधाई 


न हो द्वेष,न हो क्लेश
न हो किसी पर कभी शक
भगवन बुद्ध दे आपको सुख, समृद्धि और शांति
आरम्भ से अन्त तक


Vaishakh Purnima 2023: वैशाख पूर्णिमा पर जानें चंद्रमा की पूजा के लाभ और चंद्रोदय का सही समय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.