(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Buddha Purnima 2024 Quotes: आज बुद्ध पूर्णिमा पर अपने करीबियों को दें ये शुभकामना संदेश
Buddha Purnima 2024 Quotes in Hindi: बुद्ध पूर्णिमा 23 मई 2024 को है. इस दिन बुद्ध देव और विष्णु जी की पूजा के साथ अपनों को ये खास संदेश भेजकर इस खास पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
Happy Buddha Purnima 2024 Wishes: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन गंगा स्नान और दान धर्म के कार्य, बुद्ध देव की पूजा का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इसी दिन बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. गौतम बुद्ध ने बिहार के बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया था.
इसी तिथि पर उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. गौतम बुद्ध के जीवन की तीनों महत्वपूर्ण घटनाएं - उनका जन्म, ज्ञान और मोक्ष पूर्णिमा पर ही हुए थे. बुद्ध जयंती के खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुद्ध जयंती के कोट्स (Quotes) और मैसेज (Messages) भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. बुद्ध पूर्णिमा 23 मई को है.
शांति भीतर से आती है इसे बाहर मत खोजो
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है स्वंय पर विजय प्राप्त करें. फिर जीत हमेशा तुम्हारी ही होगी. इसे तुमसे कोई भी कभी भी नहीं छीन सकता.
जैसे बिना आग के मोमबत्ती नहीं जल सकती है, ठीक उसी तरह बिना आध्यात्मिक ज्ञान के इंसान नहीं रह सकता है.
संतोष सबसे बड़ा धन है, वफादारी सबसे बड़ा संबंध है और स्वास्थ सबसे बड़ा उपहार है.
आप अपने क्रोध के लिए दंडित नहीं होते, आप अपने क्रोध से ही दंडित होते हैं.
व्यक्ति कभी भी बुराई से बुराई को खत्म नहीं कर सकता। इसे खत्म करने के लिए व्यक्ति को प्रेम का सहारा लेना पड़ता है.
हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वो एक शब्द है जो शांति लाए
बुद्धं शरणं गच्छामि। धम्मं शरणं गच्छामि।
संघं शरणं गच्छामि। बुद्धं शरणं गच्छामि।
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसने दी हमें शांति और प्यार,
ऐसे भगवान का आज है त्यौहार
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
Vaishakh Purnima 2024: पूर्णिमा पर बाल धोना चाहिए या नहीं ? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.