Happy Chaitra Navratri 2023 Day 2: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के इन भक्तिमय मैसेज से अपनों को दें बधाई
Happy Chaitra Navratri 2023 Day 2: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च तक चलेगी. दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. मां दुर्गा के इन भक्तिमय संदेशों के जरिए अपनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजें.
Happy Chaitra Navratri 2023 Day 2: 30 मार्च 2023 यानी नवमी तक मां दुर्गा की घर-घर में पूजा होगी. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि 9 दिन तक मां दुर्गा के भक्त देवी की भक्ति में लीन रहते हैं. नवरात्रि के 9 दिन बहुत शुभ माने जाते हैं. मान्यता है इन दिनों में भक्तों की हर इच्छा पूरी करने मां धरती पर आती हैं और शत्रुओं का नाश करती हैं. नवरात्रि में का दर दिन बहुत महत्वपूर्ण है. मां दुर्गा के इन भक्तिमय संदेशों के जरिए अपनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजें.
दिव्य है आंखों का नूर
करती है संकटों को दूर
मां की छवि है निराली
नवरात्रि में आई है खुशहाली
मां को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आईं आपके द्वार
चांद को चांदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
माँ की महिमा का गुणगान करो
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करो
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
नवरात्रि में बुराई का त्याग करे
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुख में हंसना गम ना करना
पल-पल की खबर रखती मां जाननहारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
भक्तो का दुख ये लेती हैं
उनको अपार सुख देती हैं
नैनो में जो मां दुर्गा को बसाते
बिन मांगे ही सब कुछ पाते
Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती इस दिन मनाई जाएगी, नोट करें डेट और पूजा का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.