Chaitra Navratri 2023 Day 3 Maa chandraghanta Wishes: 24 मार्च 2023 को मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा होगी. देवी मां के माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र सुशोभित होने के कारण ही इन्हें चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है. मां चंद्रघंटा को साहस और पराक्रम की देवी माना जाता है. मां चंद्रघंटा शेर की सवारी करती हैं, इनका शरीर सोने की तरह चमकीला है और माता की 10 भुजाएं हैं. इनके आगे हर शत्रु घुटने टेक देता है. मां चंद्रघंटा की आराधना से साधक में आत्मविश्वास बढ़ता है और वह हर बाधा को पार करने में सक्षम बनता है. चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा के साथ अपनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजें.


मां चंद्रघंटा आपके जीवन के सभी कष्टों को हर लें
मां सदैव आपकी आसुरी शक्तियों से रक्षा करें


ऐं श्रीं शक्तयै नम:
मां चंद्रघंटा आपको अपना आशीर्वाद दें
नवरात्रि के तीसरे दिन की शुभकामनाएं


माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं
झोलियाँ भर भर केतेरे दर से लाते हैं


माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे
जो कुछ आपका दिल है चाहता


माँ वरदान मत देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें


सारी दुनिया छोड़कर माँ की शरण में आया हूँ,
माँ के चरणों में ही जीवन का सारा सुख पाया हूँ.


माँ करती सबका उद्धार है
माँ करती सबकी बेड़ा पार है
माँ करती सबका उद्धार है
माँ सबके कष्टों को हरती है


पाप-पुण्य के फेर में फंसा हूं, मैंने सुध-बुध खोई मां
लगा दो नैया पार मेरी, करो मेरा उद्धार मां


Chaitra Navratri 2023 Day 3: नवरात्रि का तीसरा दिन, मां चंद्रघंटा की पूजा विधि, मुहूर्त, उपाय और मंत्र यहां जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.