Happy Chaitra Navratri, Maha Ashtami 2023 Wishes: मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी की पूजा चैत्र नवरात्रि के 8वें दिन यानी कि 29 मार्च 2023 को होगी. मां महागौरी का स्वरुप बहुत ही उज्जवल कोमल, श्वेत वर्ण और श्वेत वस्त्रधारी है. इन्हें धन ऐश्वर्य प्रदायिनी, शारीरिक मानसिक और सांसारिक ताप का हरण करने वाली माना गया है. नवरात्रि की अष्टमी और नवमी ये दोनों दिन बहुत विशेष हैं. इन दिनों में भक्त अपनी कुल देवी की पूजा करते हैं और कन्या पूजन किया जाता है. अब जब अष्टमी खास है, तो इस दिन आपके बधाई संदेश भी विशेष होने चाहिए. माता की भक्ति से भरी शुभकामनाएं प्रियजनों को भेजकर महाअष्टमी के दिन को खास बनाएं.
मां ने महागौरी नाम पाया
शरण आनेवाले का संकट मिटाया
अष्टमी पर तेरी पूजा जो करता
उसका बिगड़ा काम सुधरता
चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां महागौरी रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
महा अष्टमी पर जो स्त्री करे माँ महागौरी की पूजा
माता करती हैं उनके सुहाग की रक्षा
अष्टमी पर कन्या भोज कराएं
माँ महागौरी की कृपा से जीवन में
सुख, धन और समृद्धि पाएं.
अनैतिक विचारों को निष्ट कर सदबुद्धि प्रदान करती
मां महागौरी ग्रहस्थ जीवन को खुशहाली बनाती
श्वेते वृषे समारुढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा
चंचल मन को एकाग्र करो
मां महागौरी का ध्यान करें
नारियल, मोगरा है माता को भाते
करती सबका कल्याण जो अष्टमी पर उनके गुण गाते
हर दुख का यही उपाय
दुर्गाष्टमी पर तू ले मईया का नाम
पूर्ण होंगे सभी काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.