Happy Navratri Mahanavami 2023 Wishes: चैत्र नवरात्रि के 9 दिन के व्रत- समापन आज हो जाएगा. 30 मार्च 2023 को नवरात्रि की महानवमी के साथ राम नवमी का त्योहार भी मनाया जाएगा. इस दिन मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा की जाती है.देवी मां को भोग में हलवा-पूड़ी, खीर का भोग लगाया जाता है और कन्या पूजन किया जाता है. साथ ही लोग एक दूसरे को महानवमी की शुभकामनाएं भी देते हैं. दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर कुछ खास शुभ संदेश बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया
चैत्र नवरात्रि 2023 महानवमी की शुभकामना
मां सिद्धिदात्री का नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
जभी हाथ सेवक के सर धरती हो तुम
चैत्र नवरात्रि 2023 महानवमी की शुभकामना
मां दुर्गा आपके जीवन में अनगिनत खुशियां दें.
मां सिद्धिदात्री सफलता और सुखी जीवन दें.
चैत्र नवरात्रि 2023 महानवमी की शुभकामना
मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखों में,
नाचेंगे हम सब जगराते में
चैत्र नवरात्रि 2023 महानवमी की शुभकामना
या देवी सर्वभूतेषु मां सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
चैत्र नवरात्रि 2023 महानवमी की शुभकामना
मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मैया
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
चैत्र नवरात्रि 2023 महानवमी की शुभकामना
जो सुमरे माँ सिद्धिदात्री का नाम
उसे मिले समस्त सिद्धि प्राप्ति का वरदान
चैत्र नवरात्रि 2023 महानवमी की शुभकामना
हर कार्य में सिद्धि पाना हैं
तो नवरात्रि की महानवमी पर
माँ सिद्धिदात्री के चरणों में अपना शीश झुकाना हैं.
चैत्र नवरात्रि 2023 महानवमी की शुभकामना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.