Happy Chaitra Navratri 2024 Wishes: चैत्र नवरात्रि का आगाज 9 अप्रैल 2024 से हो रहा है. समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा. इसे वसंत नवरात्रि भी कहा जाता है. चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष भी शुरु हो जाता है. इस साल नवरात्रि में मां जगदंबा घोड़े पर सवार होकर आएंगी. देवी के भक्त पहले दिन घटस्थापना कर 9 दिन तक शक्ति साधना का पर्व धूमधाम से मनाते हैं. नौ दिन वातावरण भक्तिमय रहता है. घरों, मंदिरों में पूजा, पाठ, मंत्र जाप और कई धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं.
चैत्र नवरात्रि पर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए नवरात्रि के शानदार मैसेज कोट्स, संदेश लेकर आए हैं. जो आप माता रानी के भक्तों को भेजकर उन्हें नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं.
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजे अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां
नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी
नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं
सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
जगराता और माता की चौकी होने वाली है
या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार
तीन लोक में होती है माता की जयकार
माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना
हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.