Happy Chhath Puja 2024: आज 5 नवंबर 2024 से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. छठ पर्व वैसे तो देश-विदेश और नेपाल में भी मनाया जाता है. लेकिन भारत के बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसकी अलग की रौनक देखने को मिलती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार छठ पर्व की शुरुआत बिहार से ही मानी जाती है.
आज छठ पूजा का पहला दिन है, जिसे नहाय खाय (Nahay Khay) कहा जाता है. इस दिन से ही छठ पूजा की शुरुआत मानी जाती है. आज के दिन चने की दाल, लौकी, अरवा चावल का भाग, साग और पापड़ जैसे सात्विक भोजन बनाए जाते हैं.
नहाय खाय के साथ एक ओर जहां चार दिवसीय छठ की शुरुआत होती है, तो वहीं इस दिन से लोग एक दूसरे को छठ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं भी देने लगते हैं. आप भी अगर अपनों को छठ पर्व की शुभकामना देना चाहते हैं तो यहां देखिए शुभकामना संदेश, फोटो और कोट्स (Chhath Puja 2024 Nahaye Khaye Wishes Images Quotes)-
कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद.
छठ नहाए खाए 2024 की शुभकामनाएं
रथ पर होकर सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख और संपत्ति और खुशियां
आपको मिलें अपार
छठ नहाए खाए 2024 की बधाई
छठ का पर्व आया अपने साथ
खुशियां ही खुशियां लाया
सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने
फिर से एक बार छठ पर्व आया
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
मुबारक हो आपको छठ पूजा का त्योहार
छठ पूजा का पावन पर्व,
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-समृद्धि अपार.
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं.
जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
छठ पूजा 2024 की शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ महापर्व कल से शुरू, नहाय-खाय से लेकर जानिए अर्घ्य की तिथियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.