Happy Children's Day 2023: हर साल 14 नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस तिथि को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्मदिन भी मनाया जाता है. जवाहरलाल नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे.
नेहरू जी का ऐसा मानना था कि, बच्चे ही देश का भविष्य हैं और उनसे ही बेहतर भविष्य का विकास होगा. यही कारण है कि नेहरू जी की जयंती के दिन को बाल दिवस या चिल्ड्रन डे के रूप में हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है.
बाल दिवस बच्चों का दिन होता है और इस दिन को लेकर बच्चे काफी उत्साहित भी रहते हैं. स्कूलों में इस दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है और बच्चों को तोहफे भी दिए जाते हैं. आज बाल दिवस के इस खास मौके पर आप भी इन खूबसूरत बधाई संदेशों के साथ बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है.
आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे
जिस तरह हम उन्हें लाएंगे
वह देश के भविष्य को निर्धारित करेगा.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का खजाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था
बाल दिवस 2023 की शुभकामनाएं
जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने
पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता
बाल दिवस 2023 की शुभकामनाएं
बालपन है खुशियों का खजाना
जो कभी फिर लौट के न आना
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
हैप्पी चिल्ड्रन डे 2023
वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें: Govardhan Puja 2023 Wishes: गोवर्धन पर्व की शुभकामनाएं भेजे अपनों खास और स्पेशल मैसेज, कोट्स और दें इस पर्व की बधाई
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.