Happy Childrens Day 2022 Wishes: दौड़ने दो खुले मैदानों में...इन शानदार मैसेज से दें बाल दिवस की शुभकामनाएं
Happy Childrens Day 2022 Wishes: 14 नवंबर 2022 का दिन चाचा नेहरू के जन्मोत्सव को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाल दिवस पर बच्चों, दोस्तों, प्रियजनों को ये खास मैसेज भेजकर इस दिन की बधाई दें
Happy Childrens Day 2022 Wishes: 14 नवंबर 2022 का दिन हर बच्चे के लिए खास होता है. इस दिन चाचा नेहरू के जन्मोत्सव को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. चाचा नेहरू को बच्चों से असीम प्रेम था. वह इन्हें राष्ट्र का निर्माता मानते थे, इसलिए उन्होंने अपना जन्मदिन बच्चों के लिए समर्पित कर दिया. बच्चों से लेकर बड़े तक इस दिन को अपनी बचपन की याद ताजा करते हैं. बचपन का दौर व्यक्ति के लिए वो पल है जिसे वह कभी नहीं भूल सकता. बाल दिवस के मौके पर बच्चों, दोस्तों, प्रियजनों को ये खास मैसेज भेजकर इस दिन की बधाई दें और अपने बचपन के सुहाने दिनों को ताजा करें.
बाल दिवस की शुभकामनाएं:
बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा
Happy Childrens Day 2022
बालपन है खुशियों का खजाना
जो कभी फिर लौट के न आना
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना
Happy Childrens Day 2022
न रोने की वजह होती है, ना हंसने का कोई बहाना
ऐसा होता है बचपन, जो मुझे खुलकर है बिताना
Happy Childrens Day 2022
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे अच्छा समय
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Childrens Day 2022
बच्चे हैं देश की प्रगति का आधार
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
Happy Childrens Day 2022
वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
Happy Childrens Day 2022
दौड़ने दो खुले मैदानों में,
इन नन्हें कदमों को
जिंदगी बहुत तेज भगाती है,
बचपन गुजर जाने के बाद
Happy Childrens Day 2022
हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते!
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा
जिस रूप में भगवान ने उन्हें दिया है!
-जवाहर लाल
Happy Childrens Day 2022
आओ भीगे बारिश में
उस बचपन में खो जाएं
क्यों आ गए इस डिग्री की दुनिया में
चलो फिर से कागज की कश्ती बनाएं
Happy Childrens Day 2022
Childrens day 2022 Quotes: नेहरू जी की इन 5 बातों में छिपा है बच्चों की सफलता का राज, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.