फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. 17 मार्च के दिन होलिका दहन मनाया जाएगा. 18 मार्च के दिन रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी. देशभर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले मिलते हैं. इस दिन पुराने गिले-शिकवे मिटाकर प्यार और स्नेह के साथ एक-दूसरे को गले लगाते हैं. 


आप भी इस होली खुलकर जश्न मनाएं और अपनों के साथ इस दिन का आनंद लें. वहीं, इस समय आपके साथ नहीं है, उन्हें भी पास होने का अहसास कराएं और होली के इस शुभअवर दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश. 


आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक


हैप्पी होली!!   


मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार




अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली


कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना



होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुंजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्यौहार हो
होली मुबारक हो




दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है


रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार


होली त्यौहार है रंग और भांग का
हम सब यारों का
घर में आये मेहमानों का
गली में गली वालों का
मोहल्ले में मौहल्ले वालों का
देश में देशवालों का
बुरा ना मानो होली है




होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनायें
हैप्पी होली


रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे
ये शुभकामना है हमारी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


निंद न आने और डायबिटीज के कारण होता है कुंडली में कमजोर चंद्रमा, इन उपायों से झट दूर होंगे सभी संकट


छोटी होली पर राशि के अनुसार अग्नि में आहुति और ये कार्य करने से मालामाल होते नहीं लगेगी देर