Happy Dev Uthani Ekadashi 2022 Wishes: देवउठनी एकादशी 4 नवंबर 2022 को मनाई जाएगी. कार्तिक माह की एकादशी यानी की देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु 4 माह के बाद योग निद्रा से जागते हैं और फिर सभी मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाती है. पूरे विधि विधान, मंत्रोच्चार के साथ भगवान विष्णु को नींद से जगाया जाता है. इस दिन गोधूलि वेला में गन्ने का मंडर सजाकर श्रीहरि के स्वरूप शालिग्राम और तुलसी का विवाह कराया जाता है.


दीपदान करते हैं.  इसे देवोत्थान और देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं. इस दिन के बाद से भगवान विष्णु पुन: संसार का कार्यभाल संभालते हैं. इस पावन अवसर पर आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन शानदार मैसेज, कोट्स, इमेज के जरिए देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.


तुलसी का श्रृंगार करो
शालिग्राम का ध्यान करो
ऐसी जोड़ी कहां मिलेगी
आओ कन्यादान करो


दुल्हन बनी है तुलसी, दूल्हा शालिग्राम
जग में गूंजे जयकारा, शुभ है इनका नाम


हर घर के आंगन में तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती वह घर स्वर्ग समान है



जुग-जुग जोड़ी बनी रहे, बना रहे अमर सुहाग 
जो कोई पूजे शालिग्राम-तुलसी को उसके जागे भाग


गन्ने के मंडप सजाएंगे हम
विष्णु तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी हों खुशियों में शामिल
एकादशी का पर्व मिलकर मनाएंगे


भगवान विष्णु को मनाएं
उन्हें नींद से जगाएं
इस देवउठनी एकादशी पर
विष्णु जी से आशीर्वाद पाएं


तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ डोली


आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं
देवउठनी एकदादशी में आपके घर सुख - समृद्धि
और खुशियां हज़ार आएं


Dev Diwali 2022: कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान का है महत्व, देव दिवाली पर इस विधि से दीपदान करने पर होगा धन लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.