Happy Devshayani Ekadashi 2023 Wishes: साल में 24 एकादशी होती है. हिंदू धर्म में एकादशी को सबसे श्रेष्ठ व्रत माना गया है. एकादशी व्रत के प्रताप से व्यक्ति जघन्य पापों से भी मुक्ति पा लेता है और मृत्यु के पश्चात उसे मोक्ष मिलता है. वैसे तो सभी एकादशी महत्वपूर्ण है लेकिन आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी खास मानी जाती है, क्योंकि इस दिन जगत के पालनहार ‌विष्णु जी पाताल लोक में योग निद्रा में चले जाते हैं. इसलिए इसे हरिशयनी एकादशी भी कहा जाता है.


इस दिन से 4 माह तक विष्णु जी का शयनकाल रहता है. इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाते हैं. देवशयनी एकादशी पूरे विधि विधान से साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, साथ ही इस दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में इन चुनिंदा कोट्स, मैसेज और इमेज के जरिए आप भी अपनों को देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.





देवशयनी एकादशी का व्रत आपके पापों से मुक्ति दिलाए
इस लोक के सुख भोगते हुए आप स्‍वर्ग लोक में स्थान पाएं.
देवशयनी एकादशी की हार्दिक शुभकामना




सुप्ते त्वयि जगन्नाथ जगत सुप्तं भवेदिदम
विबुद्धे त्वयि बुध्येत जगत सर्वं चराचरम
देवशयनी एकादशी की शुभकामना


श्री हरी भगवान विष्णु की कृपा से आपके सभी मनोरथ सिद्ध हो
आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास हो
देवशयनी एकादशी की बधाई


ॐ नारायणाय विद्महे, वासुदेवाय धीमहि
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं


ताल बजे, मृदंग बजे
बजे हरी की वीणा
देवशयनी एकादशी पर आप सभी को
शुभकामना


दो नयनों में क्यों रहे
निरंतर चर्तुर्मास
एकादशी है देवशयनी
रख लो तुम उपवास


विष्णु जिनका नाम है
वैकुंठ जिनका धाम है
जगत के पालनहार को
हमारा शत-शत प्रणाम है


शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।


Sawan 2023: सावन पर 19 साल बाद दुर्लभ संयोग, भक्तों पर बरसेगी शिव संग गौरी की असीम कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.