Happy Dhanteras 2023 Wishes: धनतेरस का पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है. इसीलिए इस पर्व को धनत्रयोदशी या धनतरेस कहते हैं.धनतेरस का पर्व आपके जीवन में सुख के साथ संपत्ति लाता है.


धनतेरस के दिन ही आयुर्वेदिक शास्त्र के जनक और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे. कुबेर देवता को प्रसन्न करने के लिए धनतेरस का त्योहार बहुत विशेष महत्व रखता है, इस दिन भगवान कुबेर के साथ माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस साल धनतेरस 10 नवंबर 2023 शुक्रवार के दिन है. शुक्रवार को पड़ने की वजह से इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. आइए अपनों को धनतेरस के पावन त्योहार पर इन चुनिंदा और खास मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेजें और दें इस खास पर्व की बधाई और शुभकामनाएं, आपका आज का दिन मंगलमय और मां लक्ष्मी आपके भंडार भरें. हैप्पी धनतेरस 2023.


सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई
देने आपको धनतेरस की बधाई




धन धान्य से भरी रहे यह धनतेरस
भगवान धन्वंतरि हैं इस दिन के संचालक
आओ मिल के करें पूजन उनका
जो हैं सबके जीवन के उद्धारक




लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!




हीरे मोती सा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो.
धनतेरस की बधाई!




पूरा आपका हर एक अरमान हो 
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर 
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं




खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं




दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों




धनतेरस का ये शुभ दिन आया
सबके लिए नई खुशियाँ लाया
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में
और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया




दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार




दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार, धन की बरसात
हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्योहार
शुभ धनतेरस 2023