Happy Diwali 2021 Wishes Messages: देशभर में दिवाली का त्योहार इस साल 4 नवंबर 2021 के दिन मनाया जाएगा. दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाई जाती है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. कई दिन पहले से ही मां लक्ष्मी की पूजा के लिए तैयारियां शुरू हो जाती हैं. पांच दिवसीय दिवाली की शुरूआत धनतेरस के दिन से होती है और भाई दूज के दिन समापन होता है. इस दिन अपनों के साथ ये त्योहार मनाने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन कई बार हम अपनों के साथ दिवाली के इस बड़े त्योहार पर साथ नहीं हो पाते. ऐसे में निराश न होकर इन प्यार भरे मेसेज से उन्हें दिवाली विश करें और उनके पास होने का अहसास कराएं. साथ ही, दिवाली ये शुभकामना संदेश आप अपने परिजनों और दोस्तों को भेज कर भी उनकी दिवाली मंगलमय होने की कामना कर सकते हैं.
हैप्पी दिवाली शुभकामना संदेश, मेसेज, व्हाट्स ऐप स्टेट्स (Happy Diwali Messages Wishes Whats App Status And Facebook Status)
1-आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर, मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना, जीवन में अपने हजारों खुशियां लाना.
2-मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दिवाली मनाना.
शुभ दिवाली!
3. हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन ना हो खाली
हम सब की तरफ से
आपको हैप्पी दिवाली.
4- चांद की चांदनी मुबारक, सूरज को
रौशनी मुबारक, आप और आपके पूरे परिवार को
सबसे पहले दिवाली मुबारक.
5-लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए
आपका घर-बार,
आपके जीवन में आए खुशियां आपार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार.
6-दिए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाए,
दुआ है कि चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए।
आपको हैप्पी दिवाली.
7-नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिलें
दीपावली के पावन अवसर पर आपको
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलें.
8-पटाखों की आवाज से गूंज रहा सारा संसार
दीपक की रोशनी और आपको का प्यार
मुबाराक हो आपको दिवाली का दिवाली का त्यौहार.
9- सागर भरी खुशियां
आसमान भरा प्यार, मिठाई की खुशबु
दीपों का बहार, मुबारक को आपको,
दिवाली का त्यौहार.
10- सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई
देने आपको और आपको परिवार को
दिवाली की बधाई.
Diwali 2021: दिवाली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर में इन 20 जगहों पर जरूर जलाएं दीये