Happy Diwali 2022 Messages: इस बार कुछ अलग अंदाज में मनाएं दिवाली, चाहने वालों को भेजें ये शानदार शुभकामनाएं
Happy Diwali 2022 Message: 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली है. दिवाली के त्योहार पर आप भी प्रियजनों को इस बार ये खास मैसेज भेजकर कुछ अलग अंदाज में दिवाली की बधाई दें.
Happy Diwali 2022 Message: दीपोत्सव का त्योहार धनतेरस से शुरू हो जाता है. 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली है. दिवाली पर रात में लक्ष्मी पूजन किया जाता है. कहते हैं जिस पर देवी लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं उसके वारे न्यारे हो जाते हैं. जीवन में सदा खुशहाली बनी रहती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए यह दिन बहुत पुण्यकारी है.
दिवाली के त्योहार पर परिवार और चाहने वालों को शुभकामनाएं संदेश भेजे जाते हैं और उनकी उन्नति की कामना की जाती है. आप भी प्रियजनों को इस बार ये खास मैसेज भेजकर कुछ अलग अंदाज में दिवाली की बधाई दें.
रंगोली से सजा है आपका घर आंगन,
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन
हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा
आपकी हर शाम हो सुनहरी और महक उठे हर सवेरा
प्रतिदिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
लक्ष्मी जी का घर में निवास हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का सिर पर हाथ हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो
हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा
आपकी हर शाम हो सुनहरी और महक उठे हर सवेरा
माँ लक्ष्मी अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाएं
लक्ष्मी पूजन की आपको हार्दिक शुभकामनायें
इस दिवाली जलाना हजारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
हर कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारे अच्छे रिश्ते के लिए
सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
Diwali 2022 Special: दिवाली पर घर, ऑफिस और दुकान में ऐसे करें लक्ष्मी जी की पूजा, जानें मुहूर्त और विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.