Happy Diwali 2022 Wishes: 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर श्रीराम माता सीता संग 14 साल का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे. देवी लक्ष्मी के स्वागत और श्रीराम के लौटने की खुशी में दिवाली पर दीप प्रज्वलित कर वातावरण को प्रकाशमय किया जाता है. दुल्हन की तरह घरों को सजाया जाता है. मिठाईयां, नए वस्त्र खरीदे जाते हैं.


बंगाल में दिवाली को मां काली के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और विधिविधान ने महानिशा की पूजा की जाती है. धन की अधिष्टदात्री देवी लक्ष्मी दिवाली की रात पृथ्वी पर विचरण करती हैं. इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं इन शानदार, मैसेज, कोट्स के जरिए भेजकर बधाई दें.


खुशियों का पर्व है दिवाली
मस्ती की फुहार है दिवाली
अपनों के मिलन का दिन है दिवाली
इस साल शुभ हो आपकी दिवाली


फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट, पटाखों सी हंसी हो
आशाओं के दीपों से रौशन, आपके जीवन की हर घड़ी हो


घर-आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करें सत्कार
जीवन में कर दे उजाला, यह दीपों का त्योहार


खुशियों के इस त्यौहार में जब दीपों की माला सज जाती है
यह अंधेरी काली अमावस की रात पुर्णिमा में बदल जाती है


हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली


खुशियां दे रही हैं दस्तक
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार
दिलों में प्यार का रस घोलनें


दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चंदन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार


मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना


दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें


Diwali 2022 Special: दिवाली पर घर, ऑफिस और दुकान में ऐसे करें लक्ष्मी जी की पूजा, जानें मुहूर्त और विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.