Happy Durga Puja 2022 Wishes: नवरात्रि में दुर्गा पूजा षष्ठी तिथि से शुरू होती है और इसका समापना विजयादशमी पर होता है. 1 अक्टूबर 2022 से दुर्गा पूजा की शुरुआत होगी. बंगाली समुदाय के लोगों के लिए 5 दिन का यह पर्व बहुत महत्व रखता है. हर दिन महिषासुर मर्दिनी की पूजा की जाती है साथ ही बंगाली परंपराओं का निर्वहन किया जाता है. बंगाली मान्यताओं के अनुसार दुर्गा पूजा में मां भवानी अपे पुत्र गणेश और कार्तिकेय के साथ मायके आती हैं. इस दौरान मां सरस्वती और मां लक्ष्मी का भी विशेष पूजन किया जाता है. दुर्गा पूजा में पुष्पांजलि, सिंदूर खेला आदि रस्में निभाई जाती है. दुर्गा पूजा का त्योहार सुख-समृद्धि और ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. इस साल दुर्गा पूजा पर अपने प्रियजनों को इन कोट्स, इमेज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता पृथ्वी पर आ गई
दुर्गा पूजा 2022 की शुभकामनाएं
जब जब याद किया तुझे ए मां,
तूने आंचल में अपने आसरा दिया,
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया
दुर्गा पूजा 2022 की शुभकामनाएं
माता रानी बस थोड़ा-सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
दुर्गा पूजा 2022 की शुभकामनाएं
ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
दुर्गा पूजा 2022 की शुभकामनाएं
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
दुर्गा पूजा 2022 की शुभकामनाएं
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां हर भक्त सुकून पाता हैं
दुर्गा पूजा 2022 की शुभकामनाएं
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं
तप्रार्थना कभी नहीं जाती खाली
झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं
दुर्गा पूजा 2022 की शुभकामनाएं
नमन हैं उस माँ के चरण में,
सब आते है जिसकी शरन में
करती है जो पापों का नाश,
हमे हैं माँ एक तेरी ही आस
दुर्गा पूजा 2022 की शुभकामनाएं
Durga Visarjan 2022: दुर्गा विसर्जन कब? जानें डेट, मुहूर्त और कैसे दें मां दुर्गा को विदाई
Navratri Totke: नवरात्रि में इस तरह करें कपूर का इस्तेमाल, बनने लगेंगे बिगड़े काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.