Happy Dussehra 2021 Wishes: हिंदू पंचाग (Hindu Calander) के अनुसार अश्विन मास (Ashwin Month) के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की दशमी तिथि के दिन विजय दशमी (Vijay Dashmi) या दशहरा (Dussehra) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 15 अक्टूबर के दिन विजयदशमी (15 Oct Vijay Dashmi) पर्व मनाया जाएगा. दशहरा देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. दशहरा पर्व मनाने के पीछे दो कथाएं काफी प्रचलित हैं. एक कथा जिसमें मां दुर्गा (Maa Durga Katha) ने नौ दिनों तक असुर महिषासुर और उसकी सेना के साथ युद्ध करके दशमी के दिन उसका वध कर विजय प्राप्त की थी. वहीं, दूसरी कथा श्री राम और रावण के बीच हुए युद्ध की है. जिसमें श्री राम ने दशमी के दिन रावन का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. इस तरह इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी. इसके बाद से ही हर साल इस तिथि को दशहरा के रूप में मनाया जाता है.
इसके साथ ही एक अन्य कथा महाभारत काल से जुड़ी है. महाभारत या कुछ अन्य कथाओं के अनुसार विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा करने से युद्ध में विजय मिलती है. कहते हैं कि पांडवों ने इस दिन शमी नाम के वृक्ष और अपने हथियारों की पूजा की थी. उत्तर भारत में दशहरे के दिन गंगा स्नान और नीलकंड पक्षी के दर्शन को शुभ माना जाता है. इस दिन आप अपने प्रियजनों और परिवार के लोगों को इन शुभ संदेशों के जरिए बधाई और मेसेज भेज सकते हैं.
दशहरा बधाई मेसेज, शुभ संदेश Dussehra Messages, wishes, Whats App Messages
1-विजयदशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्री राम
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
2-तीन लोग आपका नंबर मांग रहे हैं, मैंने नहीं दिया.
वो दशहरा के दिन आयेंगे उनके नाम हैं…
सुख..!!
शांति..!!
समृधि..!!
हैप्पी विजयदशमी।
3-दशहरे का त्योहार लाए आपके जीवन में खुशियां अपार
प्रभु श्री राम की कृपा से हो आपके जीवन में हो सुख-समृद्धि का वास
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
4-इस दशहरा करें बस एक शुभ काम
बुराइयों को करें दूर और समाज को दें अच्छाइयों का पैगाम
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
5-फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,
कभी ना हो दुखों का सामना,
धन ही धन आए आप के अंगना,
यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना।
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
6-मन की बुराइयों पर विजय पाने का संदेश देता है दशहरा
इस दशहरा आप भी अपने भीतर की बुराइयों को दूर करने का ले संकल्प
शुभ दशहरा
7-जैसे प्रभु श्री राम ने की धर्म की स्थापना, अधर्म का नाश
आप भी करें अपने मन में छिपी बुराइयों का सर्वनाश
एक बार फिर से सब मिलकर स्थापित करें रामराज्य
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
Dussehra 2021: 15 अक्टूबर को मनाई जाएगी विजय दशमी, जानें क्यों मनाया जाता है दशहरा