Happy Dussehra 2023 Wishes: दशहरा पर अपनों के साथ शेयर करें ये खास मैसेज और दें इस पर्व की बधाई
Happy Dussehra 2023 Wishes: दशहरा के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, इस दिन को खास बनाएं और अपनों को भेजें इस दिन शुभकामनाएं और दें बधाई.
Happy Dussehra 2023 Wishes: दशहरा 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई के दिन से नाम से जाना जाता है. प्रभु श्री राम ने आज ही के दिन लंकापति रावण का अंत कर लंका पर विजय हासिल की थी. इस दिन हिंदू धर्म में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. शाम के समय रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन किया जाता है और खुशियां मनाई जाती है. इसीलिए इस दिन को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है. इस खास पर्व पर अपनों को भेजें विजयदशमी के ये बधाई संदेश, मैसेज और इमेज और दें इस दिन की शुभकामनाएं.
भगवान राम आपको दशहरे के इस शुभ दिन
सफलता का आशीर्वाद दें.
और करें आपके सपनों को पूरा.
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो.
विश यू हैप्पी दशहरा!!
बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
आपके घर में हो ईश्वर का सदा वास.
दशहरे की हार्दिक बधाई!!
रामजी की कृपा से आप पर हो
ख़ुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामनाएं हमारी,
आप करो स्वीकार.
दशहरे की हार्दिक बधाई!!
निर्बल के बल राम हैं,
निर्धन के धन राम,
रावण वह जो कभी किसी के आएं न काम.
दशहरे की हार्दिक बधाई!!
जब तक इंसान प्रभु राम के पथ पर चलेगा,
तब तक हर आतंकी रावण ऐसे ही जलेगा.
विश यू हैप्पी दशहरा!!
"इस विजयादशमी पर आपकी
सफलता की राह में आने वाली सभी चिंताएं,
समस्याएं और बाधाएं रावण
के पुतले के साथ जल जाएं.
भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य और धन प्रदान करें!"
यह जश्न मनाने का समय है,
बुराई पर अच्छाई की जीत का समय है.
आइए हम इसी सच्ची भावना को जारी रखें.
हैप्पी दशहरा!"
अंधेरा वहां रहेगा,
कभी-कभी यह अंतहीन लगेगा
- लेकिन सुरंग के अंत में,
हमेशा प्रकाश होता है.
हैप्पी दशहरा."
सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगे
भीतर के रावण को जो, आग खुद लगाएंगे
दशहरा की बधाई!
हो आपकी लाइफ खुशियों का मेला,
कभी न आए कोई झमेला.
सदा सुखी रहे आपका बसेरा,
दशहरा की बधाई!!
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: वेश्याओं के आंगन की मिट्टी से बनाई जाती हैं मां दुर्गा की मूर्ति, इसकी वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.