Happy Dussehra 2023 Wishes: ‘विजय सत्य की हुई’...दशहरा पर चाहने वालों को भेजें ये खास शुभकामनाएं
Happy Dussehra 2023 Wishes: 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा यानि विजयादशमी मनाई जाएगी. इस शुभ अवसर पर अपनों को शानदार शुभकामनाएं भेजकर दशहरा की बधाई दें
![Happy Dussehra 2023 Wishes: ‘विजय सत्य की हुई’...दशहरा पर चाहने वालों को भेजें ये खास शुभकामनाएं Happy Dussehra 2023 Wishes Messages Quotes GIF Images Vijayadashami Facebook WhatsApp Status in HIndi Happy Dussehra 2023 Wishes: ‘विजय सत्य की हुई’...दशहरा पर चाहने वालों को भेजें ये खास शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/4de445c0a1ba7a47058842112117c41f1698064396875499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Dussehra 2023 Wishes: त्रैतायुग में अश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन बुराई की अच्छाई की जीत हुई थी, जब श्रीराम ने अंहारी रावण का वध किया था. हर साल इसी दिन दशहरा मनाया जाता है और रावण के पुतलों का दहन कर असत्य पर सत्य की जीत स्थापित की जाती है.
इस साल दशहरा 24 अक्टूबर 2023 को है. इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है लोग नए वाहन, भूमि, ज्वैलरी की खरीदारी करते हैं है. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही विजयादशमी के पावन पर्व पर लोग एक दूसरे को मैसेज, इमेज, बधाई संदेश भेजकर दशहरा की शुभकामनाएं देते हैं. आप भी यहां से शानदार शुभकामनाएं अपनों को भेज सकते हैं.
वर्तमान का दशानन, यानी भ्रष्टाचार
दशहरा पर करें, हम इसका संहार
विजय सत्य की हुई हमेशा
हारी सदा बुराई है,
आया पर्व दशहरा कहता
करना सदा भलाई है.
सत्य हो कितना प्रताड़ित
पर न हो सकता पराजित
रूप उसका और निखरे
जानता है विश्व सारा
दशहरा 2023 की शुभकामनाएं
हम भी राम बनें और रखें मर्यादा और मान,
सत्य और सत्कर्म से जीत ले सारा जहान
आज सभी की यही सोच है,
मेल -जोल खुशहाली हो,
अहंकार का नाश हो
परिवार में सुख-समृद्धि का वास हो
यही संदेश देता है दशहरा सबका मनभावन,
विजयदशमी में राघव फिर धराशायी करें रावण
ज्योत से ज्योत जगाते चलो
प्रेम की गंगा बहाते चलो
राह में आए जो दीन दुखी
सबको गले लगाते चलो
दिन आएगा सबका सुनहरा
शुभ हो आपका दशहरा
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं
Dussehra 2023: दशहरा के दिन करें ये 7 उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)