Happy Dussehra 2024 Wishes Quotes in Hindi: अधर्म पर धर्म की विजय का जश्न विजयादशमी पर 12 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. विजयादशमी को दशहरा भी कहता है. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी दशहरा पर रा‌वण का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत स्थापित की थी.दशहरा पूरे देश में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है.


कोई इस दिन शस्त्रों का पूजन करता है तो कहीं शमी वृक्ष की पूजा की जाती है. लोग एक-दूसरे को दशहरा की विशेज भेजते हैं. आपको भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और ऑफिस कलीग्स को दशहरा की शुभकामनाएं भेजना है तो यहां जानें विजयादशमी के शानदार मैसेज, कोट्स और शुभ संदेश.


अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरा का त्योहार



सच्चाई की जीत, बुराई की हार
आपके लिए बहुत खुशियों से भर जाए
दशहरे का यह त्यौहार


जैसे श्री राम ने जीत ली थी लंका,
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे मिल जाएं आप को,
दुनिया भर की सारी खुशियां।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं


दशहरा का तात्पर्य सदा सत्य की जीत,
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत
दशहरा की शुभकामनाएं


बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं


दशहरे पर जरूरी है अपने अंदर के रावण का अंत
सही मायने में दशहरे का है आपसे यही संबंध


काल कोई भी हो हर काल की यही रीत होगी,
हमेशा अच्छाई की बुराई पर जीत होगी.
शुभ दशहरा


किसी भी मौके पर ना आए दुख
दशहरे के मौके पर आपको और आपके परिवार को मिले अपार सुख


दशहरे के इस पावन अवसर पर मेरे मन की है यही कामना
आपको हमेशा मिले खुशियां और कभी ना हो दुख से सामना


Dussehra 2024: दशहरा 12 अक्टूबर को, रावण दहन का मुहूर्त, विजयादशमी पर शस्त्र पूजन विधि जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.