Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: चौथे सावन सोमवार पर प्रियजनों को इस खास अंदाज में दें शुभकामनाएं, भेजें ये मैसेज
Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: चौथा सावन सोमवार 31 जुलाई 2023 को है. इस बार शिवभक्तों को इन चुनिंदा मैसेज के जरिए इस पावन दिन की शुभकामनाएं दें. मान्यता है सावन सोमवार का व्रत हर समस्या का समाधान है.
![Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: चौथे सावन सोमवार पर प्रियजनों को इस खास अंदाज में दें शुभकामनाएं, भेजें ये मैसेज Happy foruth Sawan Somwar 2023 Wishes GIF Shubhkamnayen Messages shayari Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: चौथे सावन सोमवार पर प्रियजनों को इस खास अंदाज में दें शुभकामनाएं, भेजें ये मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/aaf8e65b91b9862f52d65b3f500bde4a1688829579850499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई 2023 को है. इस दिन रवि योग का संयोग बन रहा है. सावन सोमवार के दिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करने से ग्रहों के दुष्प्रभाव कम होते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि की महादशा चल रही है वो चौथे सावन सोमवार पर पारद या पार्थिव शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें. सावन का महीना 31 अगस्त 2023 को खत्म होगा. चौथे सावन सोमवार पर शिवभक्त प्रियजनों को मैसेज, कोट्स, भेजकर इस पावन दिन की शुभकामनाएं देते हैं.
मसान की धूनी में रमे तुम भोले
खोल देते हो बंद किस्मत के द्वार
हर लालसा का नाश कर करते हो
अपने भक्तों का उद्धार
चौथे सावन सोमवार की शुभकामनाएं
त्याग कर जगत का उत्क्रोश
अग्रसर उत्क्रांति की ओर
उच्चारण करके ओंकार का
आऊँगी कैलाश की ओर
चौथे सावन सोमवार की शुभकामनाएं
पाऊंगा शिव चरणों में स्थान
महादेव है सबसे महान
लुटा दू उनपे ये सारा जहाँ
वो है मेरा अभिमान
चौथे सावन सोमवार की शुभकामनाएं
श्रावण माह में शिव कृपा, बरसे मेह समान
सोमवार का व्रत रखो, शिव को अपना मान
श्रावण में अभिषेक से, मिलते पुण्य हजार
जीवन को प्रगति मिले, मिलता सुख-सम्मान
चौथे सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शिव अभिषेक अमोघ है, हर्ता दुर्धर पाप
शिव पूजन मन से हरे, कोटि जन्म संताप
बिल्वपत्र हरता सदा, दैहिक दैविक ताप
चौथे सावन सोमवार की शुभकामनाएं
गुरुओं के भी हैं गुरु, शिव हैं मूलाधार
मन वांछित पूरित करें, शिव की शक्ति अपार
शिव आत्मा के अधीश्वर, शिव ऊर्जा के मूल
शिव परात्पर ब्रह्म हैं, शिव हैं जगत आधार
चौथे सावन सोमवार की शुभकामनाएं
Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कब, जानें सही तारीख, पूजा का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)