Gandhi Jayanti 2023 Quotes: 2 अक्टूबर 1869 के दिन गुजरात के पोरबंदर में करमचंद गांधी और देवी पुतलीबाई के घर उनकी सबसे छोटी संतान का जन्म हुआ, जिसका नाम रखा गया मोहनदास करमचंद गांधी. जिन्हें पूरी दुनिया महात्मा गांधी के नाम से जानती है. प्यार से उन्हें बापू बुलाया जाता है. गांधी जी ने भारत को आजाद कराने के लिए सत्य, अहिंसा की ऐसी अलख जगाई की अंग्रेज घुटने टेकने पर मजबूर हो गए.


बापू के जन्मदिवस को स्कूलों, कार्यालयों आदि में मनाया जाता है साथ ही बच्चे इसपर भाषण, निबंध या अपने विचारों को साझा करते हैं. गांधी के विचारों आज भी लोगों को सफलता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं. गांधी जयंती पर आप भी इन विचारों को अपनाकर, साथ ही दूसरों को गांधी जी के ये मोटिवेशनल कोट्स भेजकर प्रेरित कर सकते हैं.



  • एक सभ्य और आदर्श परिवार से बढ़कर कोई और विद्यालय नहीं है.
    एक अच्छे अभिभावक जैसा कोई अन्य शिक्षक नहीं हो सकता है. 

  • आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों.



ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है.




मानवता की महानता मानव होने में नहीं है
बल्कि मानवीय होने में है




व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है.
वो जो सोचता है, वो बन जाता है.




  • ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और 
    सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है.

  • सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है
    वह आत्मनिर्भर है. 

  • आप मानवता में विश्वास मत खोइए। मानवता सागर की तरह है
    अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो सागर गन्दा नहीं हो जाता.

  • कष्ट सहने पर ही हमें अनुभव होता है और दर्द हो
    तभी हम सीख पाते हैं. 


Hindu Calendar October 2023: हिन्दू कैलेंडर अक्टूबर 2023, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.