Happy Ganesh Chaturthi 2022 Images: 'प्रथम पूज्य घर हैं पधारे'....गणेश चतुर्थी पर रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश
Happy Ganesh Chaturthi 2022 Images: गणपति उत्सव का आरंभ हो चुका है. गणेश चतुर्थी के पवित्र अवसर पर इन कोट्स, इमेज, मैसेज, शायरी और तस्वीरों के जरिए अपनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
Happy Ganesh Chaturthi 2022 Images: भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की गणेश चौथ से गणपति उत्सव का आरंभ हो चुका है. 10 दिन तक बप्पा का उत्सव जोर-शोर से मनाया जाएगा. आज यानी 31 अगस्त 2022 को घर-घर बप्पा को विराजमान किया जाता है और फिर भक्तिभाव ने उनकी आराधना की जाती है. गणेश चतुर्थी के पवित्र अवसर पर गणपति की भक्ति से भरे इन कोट्स, इमेज, मैसेज, शायरी और तस्वीरों के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
भक्तो के जीवन से करते हैं दुःखों का नाश
भगवान गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
जय गणपति सद्गुण सदन
करि वर बदन कृपाल
विघ्न हरण मंगल करण
जय जय गिरिजालाल
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
हे गणपति गजराज आपका वंदन है
पधारो मेरे द्वार अमित अभिनंदन है
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
रिद्धि सिद्धि को लेकर आओ
हे मंगलकर्ता मेरे द्वार
भेज रहे हैं प्रथम निमंत्रण
सहर्ष करो स्वीकार
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ
गणपति जी की होगी कृपा
है सब पर उनका आशीर्वाद
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
मोदक लड्डू का भोग लगाओ
भक्तों मनवांछित फल पाओ
प्रथम पूज्य तुम्हारे घर हैं पधारे
जीवन अपना सफल बनाओ
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
हे गणेश गिरिजा सुवन महादेव के लाल
शुभाशीष देकर हम भक्तों को करो निहाल
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है
गौरी पुत्र गणराज को अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
भक्ति गणपति, शक्ति और सिद्धि गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए,
खुशियां बांट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
गणपति बाप्पा मोरया।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi 2022 Date: गणेश जी को क्यों प्रिय है दूर्वा घास? जानें इसको चढ़ानें का नियम और मंत्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.