Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी है. कहते हैं भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर महादेव-मां पार्वती के पुत्र भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणपति जी रिद्धि, सिद्धि, बुद्धि और विद्या के देवता है. गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाता है. 10 दिन तक जो गजनान की आराधना करता है उसके सारे विघ्य टल जाते हैं. गणेश चतुर्थी पर आप भी इन शुभकामना संदेश, हैप्पी गणेश चतुर्थी मैसेज, हैप्पी गणेश चतुर्थी कोट्स, हैप्पी गणेश चतुर्थी इमेज अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को भेजकर बप्पा के आगमन पर बधाई दे सकते हैं. 


गणपति बप्पा जब भी आते, भर जाते है खुशियों से झोली
आर्शीवाद देकर ले जाते है, दु:खों की टोली


नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे


रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आए मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला


आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी


वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा








सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी 
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी


Ganesh Chaturthi 2022 Special: गणेश चतुर्थी कल, जानें गणपति स्थापना का मुहूर्त, पूजा विधि और गणेश उत्सव की संपूर्ण जानकारी


Ganesh Chaturthi 2022 Date: गणेश जी की क्यों हुई दो शादी, जानें रिद्धि-सिद्धि कैसे बनीं गणपति की अर्धांगिनी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.