Happy Ganga Dussehra 2024 Wishes: हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का पर्व बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन गंगा जी धरती पर अवतरित हुई थी. गंगा दशहरे के दिन शुभ मुहूर्त में गंगा मैया में स्नान करता है, तो उसके कई जन्मों-जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं और सभी प्रकार के दोष से मुक्ति मिल जाती है. इसी दिन गंगा जी ने धरती पर आकर राजा भगीरथ के पूर्वजों मोक्ष प्रदान किया था.
गंगा जी की एक बूंद भी अमृत के समान मानी गई है. धर्म-कर्म के काम करने के लिए ये दिन बहुत शुभ फलदायी है. गंगा दशहरा 16 जून 2024 को है. इस दिन अपने करीबियों को गंगा जी के भक्तिमय शुभकामनाएं संदेश भेजकर पावन पर्व की बधाई दें.
हर दिन आपके जीवन में लाए,
सुख-शांति और समाधान,
पाप नाशिनी गंगा मैया को,
श्रद्धापूर्वक तहे दिल से प्रणाम
राजा सगर के पुत्रों का काटा था जिसने श्राप,
उस गंगा मां के दर्शन से कट जाते हैं सब पाप
एक ही बार जो तेरी, शारणागति आता ।
यम की त्रास मिटा कर, परमगति पाता
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
शिव की जटाओं से निकली गंग धारा,
जिसने पापों से तार दिया जग सारा.
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
मां गंगा को शत-शत नमन
शिव की जटाओं से निकली गंग धारा,
जिसने पापों से तार दिया जग सारा
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
गंगा पापं शशी तापं दैन्यं कल्पतरुस्तथा।
पापं तापं च दैन्यं च हन्ति सज्जनसङ्गमः।।
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे ।
सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने॥
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी का व्रत किस दिन रखा जाएगा, इसे रखने का सही नियम क्या है, जानें
Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर मां गंगा को प्रसन्न करने के लिए करें इस स्तोत्र का पाठ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.