Happy Geeta Jayanti 2022 Wishes: मोक्षदा एकादशी के दिन यानी कि 3 दिसंबर 2022 को गीता जयंती भी मनाई जाएगी. गीता में भगवान कृष्ण ने जीवन जीने की कला बताई है. सांसारिक मोह के बंधन से मुक्ति दिलाने में प्रतिदिन गीता का पाठ करना बहुत फलदायी माना गया है. कहते कुरुक्षेत्र में जब अर्जुन अपनों को देखकर युद्ध लड़ने से पीछे हट गए थे तो कृष्ण ने गीता के उपदेश देकर उन्हें सही अच्छे और बुरे, पाप-पुण्य का अंतर समझाया था, जिसके बाद अर्जुन ने युद्धभूमि में जीत हासिल की थी.


हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को गीता जयंती मनाई जाती है, लोगों के जीवन में श्रीमद्भागवत गीता का महत्वपूर्ण स्थान है. इस पावन अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गीता जयंती की इन खास संदेशों से शुभकामनाएं दे सकते हैं.


जिसने गीता के ज्ञान को अर्जित कर लिया
समझो उसने सारे संसार को पार लगा लिया


सूना है जीवन गीता के बिन,
अपनाओ इसके नियम प्रतिदिन
देते हैं आपको शुभकामना,
आज है गीता जयंती का दिन


रखो अपने पुरुषार्थ पर यकीन
अपनाओं गीता का ज्ञान हर दिन
दूर होगी तुम्हारी हर बाधा
बोलो जय कृष्ण, जय राधा


जीवन में कभी उदास मत होना
ये जिंदगी एक संघर्ष सी चलती रहेगी
बस तुम अपना जीने का अंदाज न खोना


जो हुआ वह अच्छा हुआ
जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है
जो होगा वह भी अच्छा ही होगा


अगर आपके पास सही शब्द नहीं है
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिए
शब्द उलझा देते हैं पर मुस्कान काम कर जाती है


जो दूसरों का दुख समझता है 
निश्चित ही ऐसे मनुष्या का दुख
ईश्वर स्वंय हर लेते हैं


बनकर कृष्ण किसी अर्जुन को हिम्मत देना
ज़िंदगी मिली है तो, इसे भगवद्गीता के अनुसार जीना


Geeta Jayanti 2022: गीता की ये 5 बातें दिखाती हैं संकट से उबरने का मार्ग, हर परेशानी होती है दूर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.