Happy Geeta Jayanti 2023 Quotes: गीता का जन्म महाभारत के युद्ध के बीच हुआ था. हिंदू धर्म में श्रीमद्भागवत गीता का विशेष महत्व है. माना जाता है कि श्रीमद्भागवत गीता भगवान श्री कृष्ण के मुख से निकले हर एक शब्द का लिखित रूप है. गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है.गीता व्यक्ति को जीवन की मोह-माया से मुक्ति दिलाती है.


गीता में दिए उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और मनुष्य को  जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं. गीता की बातों को जीवन में अपनाने से व्यक्ति को खूब तरक्की मिलती है. 22 दिसंबर 2023 को गीता जयंती है, इस अवसर पर आप अपनो  को गीता के ये मोटिवेशनल कोट्स भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 


मेरा तेरा, छोटा बड़ा
अपना पराया, मन से मिटा दो
फिर सब तुम्हारा है और तुम
सबके हो


जो बीत गया उस पर दुख क्यों करना
जो है उस पर अहंकार क्यों करना
जो आने वाला है, उसका मोह क्यों करना


जो व्यवहार आपको दूसरों से पसंद न हो
ऐसा व्यवहार आप दूसरों के साथ भी ना करें


जब इंसान अपने काम में आनंद खोज लेते हैं
तब वे पूर्णता प्राप्त करते हैं. 


अपने आपको भगवान के प्रति समर्पित कर दो,
यही सबसे बड़ा सहारा है, 
जो कोई भी इस सहारे को पहचान गया है वह डर, 
चिंता और दुखो से आजाद रहता है


अगर आपको कोई अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं, बल्कि अच्छे आप हो क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नजर आपके पास है.


कोई भी व्यक्ति जो अच्छा काम करता है
उसका कभी भी बुरा अंत नहीं होगा
चाहे इस काल में हो या आने वाले काल में 


Devshayani Ekadashi 2024 Date: देवशयनी एकादशी 2024 में कब ? नोट करें डेट, मुहूर्त, इस दिन से शुरू होगा चातुर्मास


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.