Guru Gobind Singh Jayanti 2025: सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है. इस दिन को प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना, बिहार में 22 दिसंबर 1666 में हुआ था.  वह एक कवि, भक्त, और आध्यात्मिक नेता थे. साल 2025 में आज यानि 6 जनवरी, सोमवार के दिन प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर पढ़ें गुरु गोबिंद सिंह जी के अनमोल विचार.


1.''यदि आप सिर्फ अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं तो अपने वर्तमान को खो देंगे.''


2.''स्वार्थ की भावना ही बुरे कर्मों के जन्म का कारण बनता है. ''


3."जब आप अपने अंदर से अहंकार मिटा देंगे तभी आपको वास्तविक शांति प्राप्त होगी."


4. "मैं उन लोगों को पसंद करता हूँ जो सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं."


5. "ईश्वर ने हमें जन्म दिया है ताकि हम संसार में अच्छे काम करें और बुराई को दूर करें."


6. "इंसान से प्रेम करना ही, ईश्वर की सच्ची आस्था और भक्ति है."


7. "अच्छे कर्मों से ही आप ईश्वर को पा सकते हैं. अच्छे कर्म करने वालों की ही ईश्वर मदद करता है."


8.''व्यक्ति को कभी भी किसी दूसरे की चुगली या निंदा नहीं करना चाहिए. किसी से भी ईर्ष्या करने के बजाए परिश्रम करना ज्यादा फायदेमंद होता है.''


9.''व्यक्ति को अपने काम में खूब मेहनत करनी चाहिए. काम को लेकर कोताही कभी भी नहीं बरतनी चाहिए.''


10. ''गुरुबानी को कंठस्थ कर लें.''


11.'' हर व्यक्ति को अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान में दे देना चाहिए.'' 


12.'' अपनी जीविका ईमानदारी पूर्वक काम करते हुए चलाएं.''


13.''हर मनुष्य का जन्म अच्छे कर्मों के लिए हुआ है. उसे बुरे कर्मों से दूर ही रहना चाहिए.''


14. ''जब व्यक्ति अपने अंदर बैठे अहंकार को मिटा देंगे
तभी आपको वास्तविक शांति की प्राप्त होगी.''


15.''अपने द्वारा किये गए अच्छे कर्मों से ही आप
ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं और अच्छे कर्म करने वालों की ईश्वर सदैव सहायता करता है.''


Prakash Parv 2025: प्रकाश पर्व जनवरी 2025 में कब है, प्रकाश पर्व का मतलब क्या होता है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.