Happy Guru Nanak Jayanti 2021 Wishes: गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev Ji) के जन्मदिन के खास अवसर पर देशभर में सिख समुदाय द्वारा गुरु पर्व मनाया जाता है. गुरु पर्व को प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि गुरु नानक देव जी सिख समुदाय के संस्थापक और पहले गुरु हैं. गुरु नानक देव जी का जन्म रावी नदी के तट पर बसे एक गांव तलवंडी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. तब से ही हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु पर्व मनाया जाता है. इस दिन देशभर में प्रभात फेरी निकाली जाती है. हालांकि, गुरु नानक देव जी के जन्मदिन को लेकर कई विद्धानों में मतभेद हैं. इस दिन आप अपने प्रियजनों और दोस्तों को ये खास संदेश भेज सकते हैं.


1. खालसा मेरा रूप है ख़ास,
खालसे में ही करूं निवास,
खालसा अकाल पुरख की फ़ौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्म दिन दी सब को वधाई…



2. वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में ख़ुशहाली.


3. गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमें सदा दिखाएंगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.


4. हो लाख-लाख बधाई आपको,
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको,
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा,
हैप्पी गुरु नानक जयंती..



5. खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.


6. राज करेगा खालसा,
बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती.



7. सतगुरु सब दे काज संवारे,
आप सब को प्रथम सिख गुरु,
नानक देव जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां…


8. “नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत दा भला;


धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगमन पुरब दी लख लख वधाई!”


Happy Guru Nanak Jayanti 2021


9. दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए,


बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है.


गुरु नानक जयति के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं..!!


Happy Guru Nanak Jayanti 2021


10. लख-लख बधाई हो आपको


गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको


खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा


दीये का बाती संग रिश्ता जैसा


Happy Guru Nanak Jayanti 2021


Kartik Purima 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर ये दस काम देंगे संपन्नता का वरदान


Utpanna Ekadashi 2021: जानिए कब है उत्पन्ना एकादशी व्रत, पढ़िए व्रत कथा, पूजा और पारण विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.