Happy Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes: गुुरु नानक जयंती की बधाई, अपनों को ये खास संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes: कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है.प्रकाश पर्व के मौके पर अपनों को ये संदेश भेजकर गुरु पर्व की लख-लख बधाईयां दें और सुख-समृद्धि की कामना करें.
Happy Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes: सिखों के पहले गुरु नानक जी की जयंती 27 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. ये दिन प्रकाश पर्व के नाम से भी प्रसिद्ध है. सिख समुदाय के लोग गुरु नानक जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. गुरुद्वारों में प्रार्थना और दर्शन का दौर जारी रहता हैसभाएं आयोजित की जाती हैं.
गुरु नानक जी की दी गई शिक्षाओं पर अमल करने का प्रण लिया जाता है, गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ और लंगर होते हैं. गुरु नानक जी का जन्मदिवस हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर ही मनाया जाता है. आप भी प्रकाश पर्व पर अपने करीबियों को ये खास मैसेज, इमेज, वॉलपेपर भेजकर गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में खुशहाली
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो
गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा राह दिखाएंगे
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है की
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
Tulsi Vivah 2023: तुलसी-शालीग्राम जी का ऐसे कराएं विवाह, जानें मुहूर्त, सामग्री, पूजा विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.